सहकारिता

वेतन समझौता, रिक्त पदों पर भर्ती और ओपीएस की मांग को लेकर सहकारी बैंक कार्मिक आंदोलित, काली पट्टी बांधकर कार्य किया

19 जुलाई को जिलों में धरना, 26 को जयपुर में रैली व प्रदर्शन, 14 अगस्त को हड़ताल

जयपुर/श्रीगंगानगर/अजमेर, 17 जुलाई (मुखपत्र)। ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्प्लाइज यूनियन व ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के बैनर तले अपने विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान के सहकारी बैंक कार्मिकों ने आंदोलन आरम्भ कर दिया है। यूनियन और एसोसिएशन के महासचिव सूरजभान सिंह आमेरा ने बताया कि 16वें वेतन समझौते का लाभ शीघ्र जारी करने, सहकारी बैंकों में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया आरम्भ करने, सहकारी बैंक कार्मिकों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने और विभागीय पदोन्नति कमेटी की बैठक का आयोजन कर पात्र बैंक कार्मिकों को पदोन्नति का लाभ देने आदि मांगों के समर्थन में संगठन की ओर से प्रदेशभर में आंदोलन आरम्भ कर दिया गया है।

अजमेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के कार्मिक प्रबंध निदेशक को ज्ञापन सौंपते हुए।

उन्होंने बताया कि शनिवार और सोमवार को विभिन्न बैंकों में जिला इकाइयों के माध्यम से ज्ञापन देकर आंदोलन की शुरूआत की गयी। सोमवार से तीन दिन तक सहकारी बैंक कार्मिक काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे। 19 जुलाई सभी जिलों में, सभी बैंकों में प्रधान कार्यालय पर सुबह 10 से 5 पूर्ण एकदिवसीय धरना दिया जायेगा। इसमें प्रधान कार्यालय के अलावा नजदीकी शाखाओं में पदस्थ कार्मिक शामिल होंगे। 26 जुलाई को जयपुर में अपेक्स बैंक के प्रधान कार्यालय पर राज्य स्तरीय धरना एवं रजिस्ट्रार कार्यालय पर रैली एवं प्रदर्शन किया जायेगा, जिसमें राज्य के समस्त पीएलडीबी, केंद्रीय सहकारी बैंक, राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक और अपेक्स बैंक के अधिकारी, कर्मचारी शामिल होंगे।

आमेरा के अनुसार, यदि तब तक मांगों पर अपेक्षित कार्यवाही नहीं होती तो 14 अगस्त 2023 को प्रदेश के समस्त सहकारी बैंकों में एक दिन की हड़ताल की जायेगी। इस हड़ताल के कारण राज्य के सहकारी बैंक लगातार चार दिन तक बंद रहेंगे।

error: Content is protected !!