राज्यसहकारिता

राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला का शुभारम्भ, पहले ही दिन खरीदारी की होड़ लगी

जयपुर, 19 मई (मुखपत्र)। राजस्थान का गुलाबी नगर रविवार को सहकारी मसालों की सुगंध से महक उठा। सहकारिता विभाग और राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (CONFED) के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला-2024 का रविवार को शुभारम्भ हुआ। रविवार सायं 6.15 बजे, सुहाने मौसम के बीच, सहकारिता विभाग की शासन सचिव श्रीमती शुचि त्यागी और रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, श्रीमती अर्चना सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में, महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर, मेले का विधिवत शुभारम्भ किया गया। देश में सहकारी क्षेत्र में लगाया जाना वाला यह एक मात्र राष्ट्रीय सहकारी मसाला मेला है, जिसका हर साल आयोजन किया जाता है। जयपुरवासियों को सहकारी मसाला मेला का बेसब्री से इंतजार रहता है। मेले के क्रेज और सहकारी मसालों की गुणवत्ता के प्रति विश्वसनीयता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रविवार को उद्घाटन से पहले ही लोग खरीदारी करने पहुंचने लगे थे।

शुभारम्भ के पश्चात भारतीय प्रशासनिक सेवा की दोनों संजीदा अधिकारियों ने कॉनफैड एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ, मेले का भ्रमण किया और एक-एक स्टाल पर जाकर उत्पादों की जानकारी ली। शासन सचिव और रजिस्ट्रार ने मेले के प्रबंधन और व्यवस्थाओं की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और इसे बेहतरीन आयोजन बताया। दोनों ही अधिकारी पहली बार, राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला में पहुंची थी। उन्होंने मेले की सजावट और एक ही छत देश-प्रदेश के मसाले, अचार, मुरब्बे, गेहूं और चावल की वैरायटी देखकर आश्चर्यमिश्रित प्रसन्नता व्यक्त की। एयरकूल्ड डोम, फूड मार्ट व अन्य व्यवस्थाओं को भी सराहा। राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड की स्टॉल पर प्रबंध निदेशक भोमाराम ने शासन सचिव और रजिस्ट्रार का प्लांट भेंट कर स्वागत किया और बैंक की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। इस अवसर पर बैंक के महाप्रबंधक पी.के. नाग, सहायक रजिस्ट्रार राकेश शर्मा, पीआरओ मयूर छाबड़ा एवं अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लि., जयपुर की स्टॉल का अवलोकन करती शासन सचिव और सहकारिता रजिस्ट्रार

प्रबंध निदेशक शिल्पी पांडे द्वारा बताया गया कि मेले में राजस्थान, पंजाब, केरल, तमिलनाडु आदि राज्यों की सहकारी संस्थाओं, महिला सहकारी समितियों, महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा विभिन्न प्रकार के राज्यों की सहकारी संस्थाओं द्वारा परम्परागत मसाले, गरम मसाले, इंस्टेंट मसाले, साबुत मसाले, अचार, शर्बत, ठण्डाई, मुरब्बे, केर-सांगरी सहित विभिन्न प्रकार की सूखी सब्जियां, ड्राईफ्रूट्स, डेयरी उत्पाद, मोटे अनाज, खाद्यान्न, तेल एवं अन्य प्रकार की खाने की सामग्री सहित 150 से अधिक प्रकार के उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध कराए गये हैं।

महाप्रबंधक राजेंद्र सिंह ने बताया कि यह मेला 28 मई 2024 तक, प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक आमजन के लिए खुला रहेगा। मेले में प्रवेश और पार्किंग की सुविधा नि:शुल्क है। भीष्ण गर्मी को देखते हुए उत्पादों की बिक्री, प्रदर्शनी व आगंतुकों के लिए एयरकूल्ड डोम बनाया गया है।

उद्धाटन कार्यक्रम में, राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक के प्रबंध निदेशक विजय शर्मा, अतिरिक्त रजिस्ट्रार-प्रथम राजीव लोचन शर्मा, सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी बृजेंद्र राजौरिया, अपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक भोमाराम, कॉनफेड एमडी श्रीमती शिल्पी पांडे, जयपुर जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार श्रीमती गुंजन चौबे, जयपुर सीसीबी एमडी मदन गुर्जर, एडिशनल रजिस्ट्रार इन्द्रराज मीणा, जितेंद्र शर्मा, संजय पाठक, आशुतोष भट्ट, ज्वाइंट रजिस्ट्रार गोपाल कृष्ण, श्रीमती सुरभि शर्मा, श्रीमती सोनल माथुर, अजय उपाध्याय, दिनेश शर्मा, राजेंद्र कुमार मीणा, श्रीमती कृति शर्मा, उदयपुर भंडार के जीएम राजकुमार खांडिया, उप रजिस्ट्रार दीर्घायु पराशर, श्रीमती कल्पना जोशी, श्रीमती रश्मि वर्मा, नेतराम मीणा, अखिलेश देवल, अंजली मीणा, संघमित्रा जैन, आभा दीक्षित, तबस्सुम कुरैशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कॉनफैड के महाप्रबंधक अनिल कुमार और राजेंद्र सिंह, विनोद गुप्ता, प्रदीप जैन, लोकेश बापना, अशोक गुप्ता, राधेश्याम शेरावत, मोहन लाल यादव, शिव राज, विनोद बंसल आदि कार्मिक अपनी पूरी टीम के साथ व्यवस्थाओंं को अंजाम देने में मुस्तैदी से जुटे रहे।

 

 

error: Content is protected !!