राज्यसहकारिता

सहायक रजिस्ट्रार देशराज यादव निलम्बित, पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते एसीबी ने पकड़ा था

विशेष लेखा परीक्षक उदयदीप सिंह राठौड़ को डीआर जयपुर सिटी का अतिरिक्त चार्ज

जयपुर, 14 जुलाई (मुखपत्र)। राज्य सरकार ने दो सहकारिता विभाग दो अधिकारियों को निलम्बित कर दिया है। वहीं, उप रजिस्ट्रार उदयदीप सिंह राठौड़ को उप रजिस्ट्रार जयपुर (शहर) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। राठौड़ विशेष लेखा परीक्षक जयपुर (शहर) के पद पर कार्यरत हैं।

सरकार की ओर से शुक्रवार को जिन दो अधिकारियों को निलम्बित किया गया है, उनमें से एक सहायक रजिस्ट्रार देशराज यादव हैं और दूसरे, सहकारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह। यादव को उप रजिस्ट्रार जयपुर (शहर) के पद पर कार्यरत रहते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने इसी कार्यालय के को-ऑपरेटिव इन्स्पेक्टर अरुण प्रताप सिंह के साथ 11 जुलाई 2023 को पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। रिश्वत की यह राशि सिधूनगर गृह निर्माण सहकारी समिति के प्रतिनिधि से हाउसिंग सोसाइटी के राजापार्क एरिया में स्थित कार्यालय की सील खोलने की एवज में ली जा रही थी।

24 जून को छापाकर कार्यालय सीज किया था

देशराज यादव के नेतृत्व में सहकारिता विभाग, जयपुर विकास प्राधिकरण और पुलिस की संयुक्त टीम ने 24 जून को छापामारी कर, सिधूनगर हाउसिंग सोसायटी का कार्यालय सीज कर दिया था। प्रतिनिधि की ओर से एसीबी को दी गयी शिकायत में बताया गया था कि देशराज इस मामले में पांच लाख रुपये की रिश्वत, शिकायत करने से पहले भी वसूल चुका था और अब 15 लाख रुपये और, यानि कुल 20 लाख रुपये बतौर रिश्वत मांग रहा था।

11 जुलाई से निलम्बन प्रभावी

संयुक्त शासन सचिव नारायण सिंह की ओर से 14 जुलाई को जारी दो अलग-अलग आदेश में कहा गया है कि देशराज यादव और अरुण प्रताप सिंह को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया और दोनों के खिलाफ एसीबी ने एफआईआर 183/2023 दर्ज की है, इसलिए राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 अंतर्गत सहायक रजिस्ट्रार देशराज यादव को और सहकारी निरीक्षक ग्रेड प्रथम अरुण प्रताप सिंह को 11 जुलाई से निलम्बित किया जाता है। निलम्बन काल में यादव और सिंह का मुख्यालय रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां प्रधान कार्यालय, जयपुर में रहेगा।

error: Content is protected !!