Wednesday, October 9, 2024
Latest:
सहकारिता

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर सहकार गोष्ठी का आयोजन

श्रीगंगानगर, 7 जुलाई (मुखपत्र) । 102वें अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रधान कार्यालय के सभागार में सहकार गोष्ठी का आयोजन किया गया। वरिष्ठ प्रबंधन (आईटी) पवन शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक (प्रशासन) नीनूबाला मित्तल, वरिष्ठ प्रबंधक (निरीक्षण) शिप्रा खत्री बहल, वरिष्ठ प्रबंधक (वसूली) महेश सिरोही, वरिष्ठ प्रबंधक पंकज गुप्ता और सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रबंधक सुनील छाबड़ा मंचस्थ रहे।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, बैंक के सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रबंधक सुनील छाबड़ा ने महिलाओं के सशक्तीकरण में सहकारिता की भूमिका पर और सहकारिताओं, विशेषकर, दुग्ध सहकारिता को आगे बढ़ाने में महिलाओं की भूमिका को रेखांकित करते हुए, स्थानीय आवश्यकता के अनुरूप महिला स्वयं सहायता समूहों का वित्त पोषणकरने की जरूरत बतायी। महेश सिरोही ने सहकारी आंदोलन और सहकारिता में संभावना पर विस्तृत जानकारी दी।

मंच संचालन करते हुए प्रबंधक (प्रशासन) गुरिन्द्र सिंह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस की इस साल की थीम ‘सहकारिता सभी के लिए एक बेहतर भविष्य का निर्माण करती है’ विषय पर सारगर्भित जानकारी दी। सेवानिवृत्त प्रबंधक धनराज कुलडिय़ा ने पिछले दो दशक में पर्यवेक्षणीय उदासीनता से बंद हुए सहकारी उद्यमों (कॉटन कॉम्पलैक्स, स्पिनिंग मिल, अरबन को-ऑपरेटिव बैंक, मार्केटिंग सोसाइटियों द्वारा संचालित ऑयल मिल्स, जीनिंग प्रेसिंग फैक्ट्रीज आदि) का उदाहरण देते हुए, सहकारी आंदोलन और सहकारिताओं की मजबूती के लिए निष्ठा एवं लगन से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। पवन शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए दैनिक जीवन में सहकारिता की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बैंक कार्मिक एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति के कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!