सहकारिता

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर किया वृक्षारोपण

बाड़मेर, 7 जुलाई (मुखपत्र)। दी बाड़मेर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड द्वारा अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को बैंक में वृक्षारोपण कर, सहकार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। बैंक के प्रधान कार्यालय परिसर में प्रबंध निदेशक अनिल बिश्नोई, अधिशाषी अधिकारी हरीराम पूनिया, मुख्य प्रबंधक अमराराम चौधरी, वरिष्ठ प्रबंधक राजेश सिंह, दिनेश बंसल, तुषार व्यास, अभिमन्यु सिंह, राजेश मीणा, गौरव पारीक, पूजा चौधरी, प्रिया शर्मा, नीलम, प्रेम कुमारी, जाह्नवी शर्मा, लीला जांगिड़ आदि ने पौधारोपण कर, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

अंतराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में गुजरात के गांधीनगर में आयोजित कार्यक्रम का बैंक कार्मिकों एवं विभिन्न सोसाइटी व्यवस्थापकों ने प्रधान कार्यालय के सभागार में लाइव प्रसारण देखा और संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया।

बैंक के प्रबंध निदेशक अनिल बिश्नोई ने बताया कि 102वें अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस तथा 30वें यू एन डे ऑफ को-ऑपरेटिव की थीम ‘सहकारिता सभी के लिए एक बेहतर भविष्य का निर्माण करती है’ रखा गया है। उन्होंने सहकारी आंदोलन से आमजन, महिलाओं और किसानों को मिलने वाले फायदों को गिनाते हुए, सहकारिताओं की मजबूती के लिए काम करने का आह्वान किया।

श्रमदान कर बैंक परिसर की साफ-सफाई की

इसी प्रकार, बारां सेेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रधान कार्यालय में शनिवार को प्रबंध निदेशक सौमित्र मंगल की अध्यक्षता में 102वां अन्तरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस एवं 30वें यूएन डे ऑफ को-ऑपरेटिव की थीम “सहकारिता सभी के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण करती है” के सम्बन्ध में सहकारिता दिवस का आयोजन किया गया। प्रबन्ध निदेशक ने सहकारिता से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए सारगर्भित जानकारी दी।

बैठक पश्चात बैंक के उद्यान परिसर में श्रमदान करते हुए साफ-सफाई की गई। इस अवसर पर रामस्वरूप मीणा जीएम नागरिक सहकारी बैंक, जयदेव महलदार अध्यक्ष एवं विकास विश्वास व्यवस्थापक सुभाषघट्टी लैम्पस, सन्तालाल कुशवाह व्यवस्थापक केलवाड़ा लैम्पस, बैंक कार्मिक वीरेन्द्र कुमार यादव, वरिष्ठ प्रबन्धक आनन्द श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रबन्धक चन्द्रशेखर आजाद, प्रबन्धक देवकीनन्दन महावर आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!