बाड़मेर : सहकारिता विभाग ने जनवरी-फरवरी में 62 नई ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन की स्वीकृति दी
जयपुर, 11 मार्च (मुखपत्र)। सहकारिता विभाग द्वारा दो माह के दौरान बाड़मेर जिले में ग्राम सेवा सहकारी समिति के गठन की स्वीकृति जारी की गयी है। जनवरी माह में चार, और फरवरी माह में स्वीकृति जारी की गयी। मार्च माह में अब तक और नई समितियों के गठन की स्वीकृति दी गयी है।
सहकारिता रजिस्ट्रार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाड़मेर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता वाली जिला कमेटी की अनुशंसा के आधार पर, निम्नलिखित पंचायत समिति क्षेत्र में ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर नई ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन की स्वीकृति जारी की गयी।
पैक्स का नाम पंचायत समिति
माह जनवरी 2023
कोठाला धोरिमना
जैसार चौहटन
भीमगोड़ा सिवाना
खाखरलाई सिवाना
आकल सेवड़ा
गौड़ा फागलिया
आंटिया चौहटन
सोडियार चौहटन
आलमसर खुर्द धोरिमना
घड़ोई चारणान कल्याणपुर
लाखेटाली बाड़मेर ग्रामीण
लालों की बेरी धोरिमना
रातड़ी शिव
जानियाना बालोतरा
गोलियार चौहटन
एड सिणधरी पायला कलां
मातासर बाड़मेर ग्रामीण
कोशिले की ढाणी धोरिमना
कुड़ी कल्याणपुर
कुबडिय़ा गडरारोड
माह फरवरी 2023
भीलों की ढाणी कला धोरिमना
दूदिया कलां धोरिमना
नेड़ीनाड़ी धोरिमना
जूना खेड़ा धोरिमना
आदर्श ढूंढा बाड़मेर ग्रामीण
गंगासरा बाड़मेर ग्रामीण
पंवारिया तला चौहटन
पौशाल चौहटन
मुकने का तला चौहटन
रत्तासर चौहटन
नया पुरा पाटौदी
भगवानपुरा पाटौदी
कृष्ण का तला धनाउ
अमी मोहम्मद शाह की बस्ती धनाउ
सुवाडा रामसर
खारिया राठौड़ान रामसर
पादरिया रामसर
सियाणी रामसर
जाखड़ों का तला रामसर
सियाई रामसर
चाडवा तख्तावाद रामसर
हाथमा रामसर
पटाली नाडी गिड़ा
मदों की ढाणी गिड़ा
पटाउ खुर्द कल्याणपुर
बेरा नाड़ी सिवाना
भीमरलाई बालोतरा
जागसा बालोतरा
सूरसिंह की ढाणी बालोतरा
गोपड़ी बालोतरा
बामणी सिणधरी
ईटवाया सिवाना
अन्नपूर्णानगर सिवाना
बेरी गांव व रामजी का गोल गुडामलानी
लुणवा जागीर गुडामलानी
नया सोमेसरा बायतु
सिलोर समदड़ी
भलरों का बाड़ा समदड़ी
रामजी का गोल गुडामलानी
डुगेरों का तला बाड़मेर
मंगले की बेरी आडेल
कुशीप सिवाना