सहकारिता

गंगानगर किसान क्रय विक्रय सहकारी समिति के चुनाव में 29 नामांकन पत्र दाखिल

शिवदयाल गुप्ता व गुरजंट सिंह गुट में है मुख्य मुकाबला, गुप्ता का निर्विरोध निर्वाचन तय

श्रीगंगानगर, 5 अप्रेल (मुखपत्र)। जिला मुख्यालय पर स्थित गंगानगर किसान क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड, श्रीगंगानगर में नई कार्यसमिति के गठन के लिए बुधवार को नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस नेता शिवदयाल गुप्ता व भाजपा के पूर्व मंत्री गुरजंट सिंह बराड़ के गुट में हैं। दोनों गुटों की ओर से आज अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किये गये।

निर्वाचन अधिकारी बजरंग बिश्नोई ने बताया कि समिति में तीन श्रेणियों से कुल 12 संचालक मंडल सदस्य का निर्वाचन कराया जाना है। आज बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किये गये, जिसमें से ग्राम सेवा सहकारी समिति वर्ग में 14 नामांकन, अन्य सहकारी समिति वर्ग में एक नामांकन और व्यक्तिगत सदस्यों के वर्ग में 14 नामांकन पत्र दाखिल किये गये। जांच के दौरान सभी नामांकन पत्र वैध पाये गये।

उन्होंने बताया कि 7 अप्रेल को दोपहर एक बजे तक नाम निर्देशन पत्र वापिस लिये जा सकेंंगे, तत्पश्चात चुनाव चिन्ह का आवंटन कर, चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की सूची चस्पां कर दी जाएगी। यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 10 अप्रेल को सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक, गंगानगर किसान क्रय विक्रय सहकारी समिति कार्यालय, 100 कृषि उपज मंडी, श्रीगंगानगर में कराया जायेगा। 10 अप्रेल को ही मतदान समाप्ति के पश्चात मतगणना कर, परिणाम घोषित कर दिया जायेगा। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव 11 अप्रेल को कराया जायेगा।

तीन श्रेणियों से चुनकर आते हैं 12 सदस्य

क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड के 12 सदस्यीय संचालक मंडल के लिए ग्राम सेवा सहकारी समिति वर्ग से 6, अन्य सहकारी समितियां वर्ग से 1 तथा व्यक्तिगत श्रेणी से 5 डायरेक्टर चुने आएंगे। व्यक्तिगत श्रेणी में दो पद महिलाओं के लिए, एक-एक पद अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। चुनाव अधिकारी के अनुसार, ग्राम सेवा सहकारी समिति में 40 समितियां, अन्य सहकारी समितियां वर्ग में एक समिति तथा व्यक्तिगत सदस्यों के वर्ग में 264 सदस्य मतदान में भाग लें सकेंगे।


श्रीगंगानगर। शिवदयाल गुप्ता अपने ग्रुप के सदस्यों व समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जाते हुए.

इन लोगों ने भरे हैं नामांकन

ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड वर्ग

ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड वर्ग में निर्मल सिंह बराड़ (लाधूवाला), अजय कुमार (रोहिड़ावाली), राजकुमार (खाटलबाना), राजेंद्र कुमार (डूंगरसिंहपुरा), सुरेंद्र कुमार जांदू (1 ई बड़ी फतूही), सुरेंद्र कुमार खुराना (27 जीजी), तनवीर कौर (सरदारपुरा जीवन), पृथ्वीराज (ततारसर), सेवक सिंह (12 जी), अशोक कुमार (उदयपुर खुशाल), रामसिंह (ओडक़ी), हरदीप सिंह (मोहनपुरा), परमजीत सिंह (20 जैड) और गुरचरण सिंह (कोनी) द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये हैं।

अन्य सहकारी समिति वर्ग

अन्य सहकारी समिति वर्ग के लिए शिवदयाल गुप्ता द्वारा एक मात्र नामांकन दाखिल किया गया है। उनका निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है।

व्यक्तिगत सदस्य वर्ग

इसी प्रकार, व्यक्तिगत सदस्य की श्रेणी में सामान्य वर्ग से अमृतपाल सिंह, गुरप्रेम सिंह, गुरविन्द्र सिंह/जसवंत सिंह, नरेश कुमार गुप्ता, गुरविंद्र सिंह/गुरचरण सिंह, राकेश नेहरा, नाहर सिंह एवं बंशीधर खटोड़, महिला वर्ग से कर्मजीत कौर, प्रीति खुराना, सिमरजीत कौर व विमला खटोड़, अनुसूचित जाति वर्ग से अजमेर सिंह और विमला देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। अनुसूचित जनजाति वर्ग में कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया।

error: Content is protected !!