मुखपत्र

जन सेवा हॉस्पिटल में सफलतापूर्वक हुई पेल्विक एसिटाबुलम फ्रेक्चर सर्जरी, रोगी को मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का लाभ मिला

श्रीगंगानगर, 24 अप्रेल (मुखपत्र)। साठ वर्ष का एक मजदूर भवन निर्माण का कार्य करते हुए लगभग 25 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। इससे उसके कूल्हे के आसपास का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। उसे बहुत गंभीर अवस्था में टांटिया यूनिवर्सिटी कैम्पस में स्थित डॉ. एस.एस. टांटिया मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (जन सेवा हॉस्पिटल) में आया गया। यहां उसके एक के बाद एक दो ऑप्रेशन किए गए। अब उसके स्वास्थ्य में पहले से काफी सुधार है।

हॉस्पिटल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रो. बलजीत सिंह कुलडिय़ा ने बताया कि अजीतसिंह नामक इस मजदूर की यह सर्जरी हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. मनोज गोदारा ने की, जो कि पेलविक एसिटाबुलम सर्जरी में मोहाली से प्रशिक्षित है। डॉ. गोदारा ने बताया कि उसके बाएं एसिटाबुलम और सेक्रम बॉन में फ्रेक्चर हो गया था। उसके आगे और पीछे के हिस्से में दो बार ऑप्रेशन करना पड़ा और दोनों तरफ तीन-तीन पेल्विक रेकॉन प्लेटें लगाकर फ्रेक्चर को फिक्स किया गया। ऑप्रेशन में हड्डी जोड़ विभाग के डॉ. प्रदीप जांगिड़, डॉ. पीयूश एवं निश्चेतन विशेषज्ञ डॉ. नवीन जैन, डॉ. आशीष अग्रवाल एवं डॉ. आनंदिनी राजपूत के साथ स्टाफ में रणजीत, प्रगट व राकेश का सहयोग रहा।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले इस तरह के गंभीर ऑप्रेशन की सुविधा श्रीगंगानगर में उपलब्ध नहीं थी। ऐसे रोगियों को जयपुर या अन्य बड़े शहर में ही भेजा जाता था, जहां रोगी को उपचार पर लाखों रुपए खर्च करने पड़ते थे। जन सेवा हॉस्पिटल में पेल्विक इंजरी का सम्पूर्ण उपचार अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ उपलब्ध है। अजीतसिंह का ऑप्रेशन मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में किया गया है।

 

 

error: Content is protected !!