राकेश ठोलिया का रायसिंहनगर क्रय विक्रय सहकारी समिति का अध्यक्ष चुना जाना तय
ठोलिया गुट के 6 डायरेक्टर निर्विरोध चुन लिये जाएंगे, घोषणा 7 को
रायसिंहनगर, (श्रीगंगानगर), 5 अप्रेल (मुखपत्र)। कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष राकेश ठोलिया का रायसिंहनगर क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड का अध्यक्ष चुना जाना तय हो गया है। समिति में बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के दिन ही ठोलिया सहित 6 संचालक मंडल सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन निश्चित हो गया है। ठोलिया, रायसिंहनगर सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष भी हैं।
आज नामांकन पत्र दाखिल किये जाने के दौरान अन्य सहकारी समिति वर्ग से राकेश ठोलिया और प्राथमिक कृषि ऋणदात्री सहकारी समिति वर्ग से पांच डायरेक्टरों का निर्विरोध निर्वाचन निश्चित हो गया। समिति वर्ग से 6 संचालकों को चुना जाना था और इसके लिए 7 समितियां पात्रता रखती थी। अध्यक्ष पद के एक अन्य दावेदार मदनलाल सहारण (भोमपुरा) और उनके गुट के दूसरे सदस्य विनोद कुलडिय़ा (सावंतसर) को समिति वर्ग में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए समर्थक और प्रस्तावक नहीं मिले। जिसके चलते नामांकन दाखिल करने वाले पांच समिति अध्यक्षों का निर्विरोध डायरेक्टर बनना तय हो गया है। इनमें ओमप्रकाश (भादवावाला), इन्द्रजीत (लिखमेवाला), इन्द्रदेव (मुकलावा), खुशप्रीतसिंह (16 पीएस) और जसकरण सिंह (नानूराम खाटां) शामिल हैं।
व्यक्तिगत सदस्यों के वर्ग में पांच डायरेक्टर (2 महिला, 1 एससी, 1 एसटी, 1 सामान्य) चुने जाने हैं। इनमें से एसटी वर्ग से नामांकन पत्र दाखिल नहीं किये जाने के कारण, यह पद रिक्त रह जाएगा। इस प्रकार, कुल 12 में से 2 पद रिक्त रह जाने वाले हैं और शेष 10 संचालकों में से 6 संचालक ठोलिया गुट के निर्विरोध विजयी हो रहे हैं।
5 पदों के लिए 13 उम्मीदवार
व्यक्तिगत सदस्यों के वर्ग से 5 पदों के लिए 13 व्यक्तियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये गये थे, जिनमें से कृष्णलाल का नामांकन पत्र जांच के दौरान खारिज कर दिया गया। शेष सदस्यों में महिला वर्ग से सुमन ठोलिया (पत्नी राकेश ठोलिया), गुरप्रीत कौर, नीतू व प्रियंका कुमारी ने नाम दाखिल किया है। सामान्य वर्ग से धनपत, मदनलाल सहारण, रजत, राजाराम, विशाल, साजनराम और सोहनलाल द्वारा नाम निर्देशन पत्र भरे गये हैं। अनुसूचित जाति से एक मात्र नामांकन नोपाराम पुत्र सुरजाराम निवासी 67 आरबी का सही पाया गया। एक मात्र नामांकन होने से नोपाराम भी निर्विरोध डायरेक्टर बन जाएंगे। अनुसूचितजाति वर्ग से किसी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया।
7 अप्रेल को नामवापसी, 10 को मतदान
निर्वाचन अधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि 7 अप्रेल को दोपहर एक बजे तक नाम निर्देशन पत्र वापिस लिये जा सकेंंगे, तत्पश्चात चुनाव चिन्ह का आवंटन कर, चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की सूची चस्पां कर दी जाएगी। यदि आवश्यक हुआ तो 10 अप्रेल को सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान कराया जायेगा। मतदान समाप्ति के पश्चात मतगणना कर, परिणाम घोषित कर दिया जायेगा। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव 11 अप्रेल को कराया जायेगा।