राष्ट्रीयसहकारिता

देश में पहली बार प्राथमिक कृषि ऋण समिति को मिली स्किल डवल्पमेंट सेंटर की जिम्मेदारी, राजस्थान में इस मल्टीडायमेंशनल पैक्स में होगी शुरूआत

जयपुर, 6 मार्च (मुखपत्र)। राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के राजस्थान क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. राजीव सीवच, 7 मार्च को अपराह्न 2 बजे, श्रीगंगानगर जिले में स्थित घमूड़वाली ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड में स्किल डवल्पमेंट सेंटर का उद्घाटन करेंगे। यह देश की पहली पैक्स है, जिसे कौशल विकास केंद्र आवंटित किया गया है।

नाबार्ड के कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम (नैबस्क्लि) के तहत देश में पहली बार किसी प्राथमिक कृषि ऋण समिति (पैक्स) को स्किल डवल्पमेंट ट्रेनिंग सेंटर आवंटित किया गया है। यह नाबार्ड द्वारा शत-प्रतिशत वित्त पोषित योजना है। कार्यक्रम में सहकारिता विभाग के जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार भूपेेंद्र सिंह ज्याणी, गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक संजय गर्ग, डीडीएम नाबार्ड अमरजीत सिंह भी उपस्थित रहेंगे।

60 दिन का प्रशिक्षण दिया जायेगा

सोसाइटी के अध्यक्ष चंद्रभान गोदारा ने बताया कि घमूड़वाली पैक्स में स्थापित किये जा रहे कौशल विकास केंद्र पर शुरूआत में वेल्डिंग और कृषि यंत्रों के रखरखाव का प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह 60 दिन का ट्रेनिंग प्रोग्राम होगा, जिसके लिए सोसाइटी स्तर पर पाठशाला और प्रेक्टिकल ट्रेनिंग के लिए वेल्डिंग वर्कशाप की व्यवस्था कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिये जायेंगे, जिसके आधार पर वे स्वरोजगार हेतु बैंकों ने ऋण प्राप्त करने के पात्र होंगे। प्रशिक्षण उपरांत, इन युवाओं को स्वरोजगार के लिए पैक्स द्वारा सहयोग एवं मार्गदर्शन दिया जायेगा।

नैबस्किल प्रोग्राम के लिए अब पैक्स भी पात्र

नाबार्ड डीडीएम अमरजीत सिंह के अनुसार, नाबार्ड द्वारा हाल ही में पैक्स को नैबस्किल के लिए कौशल विकास केंद्र स्थापित करने के लिए पात्रता की श्रेणी में शामिल किया गया है। इसके बाद, देश में पहली पैक्स के रूप में, घमूड़वाली ग्राम सेवा सहकारी समिति को स्किल डवल्पमेंट सेंटर आवंटित किया गया है। सेंटर के संचालन का खर्च नाबार्ड द्वारा वहन किया जायेगा जबकि अन्य समस्त व्यवस्था समिति द्वारा की जायेगी।

error: Content is protected !!