सहकार नेता सूरजभान सिंह आमेरा ऑल इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक एम्प्लाइज फैडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निर्वाचित
जयपुर, 25 फरवरी (मुखपत्र)। राजस्थान के सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा, ऑल इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक एम्प्लाइज फैडरेशन (AICBEF) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। हैदराबाद में 24-25 फरवरी 2024 को आयोजित ऑल इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक एम्प्लाइज फैडरेशन के 8वें राष्ट्रीय अधिवेशन में राजस्थान के महासचिव, सहकार नेता साथी सूरज भान सिंह आमेरा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। तमिलनाडु से वाइरप्प्न को अध्यक्ष, आन्ध्रप्रदेश से रवि कुमार को महासचिव, पश्चिम बंगाल से तपन कुमार बोस को चेयरमैन निर्वाचित किया गया।
उल्लेखनीय है कि साथी सूरजभान सिंह अब तक फैडरेशन के राष्ट्रीय सचिव पद का दायित्व निर्वहन कर रहे थे। आमेरा को सहकारी साख आंदोलन के सबसे बड़े राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन फैडरेशन का उपाध्यक्ष चुने जाने की सूचना मिलने पर राजस्थान के सहकारी कर्मियों में प्रसन्नता की लहर दौड़ गयी। प्रदेश के विभिन्न जिलों से पैक्स कार्मिक, बैंक एम्प्लाइज, श्रमिक जगत के नेताओं व अधिकारियों की ओर से सोशल मीडिया पर बधाईयों का दौर चल रहा है। सहकार गौरव भी आमेरा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित करता है।