सहकारिता

श्रीगंगानगर प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक में डेलिगेट बॉडी के 72 सदस्य निर्वाचित, 9 पद रिक्त रह गये

श्रीगंगानगर, 21 जून (मुखपत्र)। जिला मुख्यालय पर स्थित श्रीगंगानगर जिला प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड के चुनाव में पहले चरण के तहत प्रतिनिधि साधारण निकाय (डेलिगेट बॉडी) के शेष सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतगणना के पश्चात परिणाम घोषित कर दिया गया।

निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रिया बजाज ने बताया कि वार्ड नम्बर 18 रिडमलसर से एक सदस्य के निर्वाचन के लिए हुए मतदान में नरसीराम/हजारीराम को निर्वाचित घोषित किया गया जबकि वार्ड नम्बर 23 से चार सदस्य चुने गये। इस वार्ड में फरसेवाला से मनीराम/सदासुख, घमूड़वाली से ओमप्रकाश/रावताराम, 14 ईईए से हरपालसिंह/बलदेवसिंह और 5 पीपी-बी से साहबराम/हिम्मताराम को निर्वाचित घोषित किया गया।

उन्होंने बताया कि पीएलडीबी में डेलिगेट बॉडी के 81 सदस्यों के निर्वाचन के लिए 50 वार्डों का गठन किया गया था। इसमें से 39 वार्डों से 67 सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गये थे। पांच सदस्य मतदान प्रक्रिया से निर्वाचित हुए। इस प्रकार, 41 वार्डोंे से 72 सदस्य चुनकर आये हैं। जबकि 9 वार्डों से किसी सदस्य द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किये जाने से 9 सदस्यों के पद रिक्त रह गये।

उन्होंने बताया कि संचालक मंडल के गठन के लिए चुनाव प्रक्रिया 22 जून से आरम्भ होगी। 28 जून को नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे। संचालक मंडल के सदस्यों के चुनाव के लिए 5 जुलाई 2023 को सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान होगा। इसके पश्चात मतगणना कर, परिणाम घोषित कर दिया जायेगा। पदाधिकारियों का चुनाव 6 जुलाई को होगा।

error: Content is protected !!