सहकारी समिति कार्मिकों को बकाया वेतन और बोनस की राशि का दिवाली से पहले भुगतान कर दिया जायेगा : एमडी
श्रीगंगानगर, 25 अक्टूबर (मुखपत्र)। गंगानगर और अनूपगढ़ जिलों के ग्राम सेवा सहकारी समिति कार्मिकों को दिवाली से पहले वेतन एवं बोनस की राशि मिलने की उम्मीद जगी है। गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय गर्ग ने शुक्रवार को राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ (BMS) जयपुर जिला इकाई श्रीगंगानगर के प्रतिनिधिमंडल को यह आश्वासन दिया। जिलाध्यक्ष पवन कुमार मण्डा के नेतृत्व में प्रदेश मंत्री रामभगत शर्मा, जिला मंत्री हरजिंदर सिंह गिल, हरप्रीत सिंह, कश्मीर सिंह, पवन कड़वासरा, गुरप्रीत सिंह, वेद प्रकाश आदि ने प्रबंध निदेशक को यह ज्ञापन सौंपा।
इससे पूर्व मंडा के नेतृत्व में ही, संगठन की ओर से जिला कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक डॉ. मंजू चौधरी को ज्ञापन प्रस्तुत कर, ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापक, सहायक व्यवस्थापक, सेल्समैन आदि को दिवाली पर वेतन व बोनस देने के लिए आग्रह किया गया। कलेक्टर के निर्देश पर प्रतिनिधिमंडल प्रबंध निदेशक से मिला, जिनके द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि एक-दो दिन में वेतन एवं बोनस की राशि समितियों के खाते में ट्रांसफर कर दी जायेगी।
ज्ञापन में बताया गया कि कई महीनों से सहकारी सोसाइटियों के कार्मिकों को वेतन नहीं मिल रहा, जबकि वे ऋण वितरण एवं वसूली, पैक्स कम्प्यूटरीकरण सहित राज्य सरकार व बैंक की योजनाओं का नियमित रूप से क्रियान्वयन कर रहे हैं।
समस्त बकाया ब्याज अनुदान दिया जाये
ज्ञापन में भरतपुर सीसीबी द्वारा धोलपुर व भरतपुर के समिति कार्मिकों को 2 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिये जाने का उल्लेख करते हुए गंगानगर-अनूपगढ़ जिलों में 31 मार्च 2024 तक की समस्त बकाया ब्याज अनुदान की राशि का भुगतान करने, वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर 2 प्रतिशत ब्याज अनुदान समिति के बचत खाते में जमा करने, बैंक द्वारा खोले गये एसबी हिस्सा राशि खातों की राशि को समिति के एसबी खाते में ट्रांसफर करने की मांग की गयी है। ज्ञापन में बताया गया कि समिति केे ऑनलाइन खातों में 30 सितम्बर 2022 से 31 मार्च 2024 तक का ब्याज लगाया गया है, जिसको बीजीएल में लेकर जाना था, परन्तु आज दिनांक तक ब्याज खातों में पड़ा है। खातों से ब्याज राशि घटाकर लिखी जानी थी, किन्तु वह भी नहीं लिखी गयी, जिससे समितियों को ब्याज का नुकसान हो रहा है।