सहकारिता

रायसिंहनगर पीएलडीबी में डेलिगेट बॉडी का चुनाव सम्पन्न, 67 वार्डों से 79 सदस्य निर्वाचित

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठोलिया का दावा – लगातार तीसरी बार बोर्ड बनायेंगे

श्रीगंगानगर, 21 जून (मुखपत्र)। जिले के रायसिंहनगर प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड, रायसिंहनगर में नयी प्रबंध समिति के गठन के लिए जारी चुनाव प्रक्रिया के तहत पहले चरण में प्रतिनिधि साधारण निकाय (डेलिगेट बॉडी) के सदस्यों के निर्वाचन का कार्य बुधवार को सम्पन्न हो गया। संचालक मंडल के सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया गुरुवार को निर्वाचन के नोटिस एवं प्रस्तावित मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ आरम्भ होगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, डेलिगेट बॉडी के चुनाव में सभी 79 सदस्यों का निर्वाचन हो गया है। इसके लिए 67 वार्ड बनाये गये थे। गुुरुवार को डेलिगेट बॉडी के 36 वार्डों से शेष 47 सदस्यों के निर्वाचन की घोषणा की गयी। इनके लिए 20 जून को मतदान हुआ था। डेलिगेट बॉडी के चुनाव में पिछले बोर्ड से जुड़े कई सदस्य फिर से जीत हासिल करने में सफल रहे, जिनमें रायसिंहनगर क्रय विक्रय सहकारी समिति लि. के चेयरमैर राकेश ठोलिया लखाहाकम से, पीएलडीबी के निवर्तमान बोर्ड के अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह रंधावा जैतसर से, उपाध्यक्ष रामप्रताप नाहरावाली से, डायरेक्टर राजविंद्र सिंह 61 जीबी से और डायरेक्टर हरिसिंह बिलोचिया से चुनाव जीते हैं। इससे पूर्व 14 जून को नामवपसी के पश्चात, 31 वार्डों से 32 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए थे।

तीसरी बार बोर्ड बनाएंगे : राकेश

इन चुनाव में एक बार फिर ठोलिया-रंधावा गुट को बहुमत मिलने का समाचार है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश ठोलिया का दावा है कि डेलिगेट बॉडी के चुनाव में 79 सदस्यों में से 48 सदस्य उनके गुट से विजयी हुए हैं और वे लगातार तीसरी बार रायसिंहनगर पीएलडीबी में अपना बोर्ड बनाने जा रहे हैं। दूसरी ओर किसान मोर्चा के नाम से चुनाव लडऩे वाले गुट ने प्रतिनिध स्थानीय निकाय में अपने 51 सदस्य विजयी होने का दावा किया है।

संचालक मंडल के चुनाव की प्रक्रिया गुरुवार को शुरू होगी

निर्वाचन अधिकारी भैरोंसिंह पालावत, सहायक रजिस्ट्रार के अनुसार, संचालक मंडल के गठन के लिए चुनाव प्रक्रिया 22 जून से आरम्भ होगी। इस दिन निर्वाचन का नोटिस जारी कर, प्रस्तावित मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा। प्रस्तावित मतदाता सूची पर आक्षेपों की प्राप्ति एवं सुनवाई के पश्चात 27 जून को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा। 28 जून को नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे। 30 जून को दोपहर 2 बजे तक नाम निर्देशन पत्र वापिस लिये जा सकेंगे। संचालक मंडल के सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान 5 जुलाई 2023 को सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक होगा। इसी दिन सायं 5 बजे मतगणना के उपरांत परिणाम घोषित कर दिया जायेगा। पदाधिकारियों का चुनाव 6 जुलाई को होगा।

error: Content is protected !!