श्रीगंगानगर सहकारी भंडार के ग्राहक को तीन हजार रुपये में मिली फुली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन
श्रीगंगानगर, 21 नवम्बर (मुखपत्र)। श्रीगंगानगर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड की ओर से दीपावली उपहार योजना के तहत मंगलवार को वाशिंग मशीन का लक्की ड्रा निकाला गया। सायंकाल में ग्राहकों के बीच, भंडार के महाप्रबंधक चंद्रशेखर मुडासिया और भंडार स्टाफ की उपस्थिति में एक बालिका द्वारा कूपन के माध्यम से लक्की विजेता का चयन किया गया।
महाप्रबंधक चंद्रशेखर ने बताया कि पीएंडजी कम्पनी की ओर से प्रायोजित वाशिंग मशीन का ड्रा जी ब्लॉक निवासी कबीर गेरा (बिल नम्बर 50049) के नाम पर निकला, जिन्हें फोन द्वारा सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में, भंडार के तीनों ग्रॉसरी स्टोर – सुपर बाजार गोलबाजार, सहकार बाजार अग्रसेन नगर और सहकार फूड मार्ट पुरानी आबादी – से तीन हजार रुपये की एकमुश्त खरीद करने पर, लक्की कूपन दिया गया था। ड्रा से एक दिन पूर्व, तीनों ग्रॉसरी स्टोर से कूपन एकत्रित कर, सुपर बाजार में लक्की ड्रा निकाला गया।
उन्होंने बताया कि भंडार द्वारा प्रत्येक ग्राहक को एक हजार रुपये के सामान की खरीद पर लक्की कूपन दिया जाता है, जिसका ड्रा प्रत्येक माह की पहली तारीख को उपस्थित ग्राहकों के समक्ष खोला जाता है।