राज्यसहकारिता

जवाहर कला केंद्र में राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला 19 मई से

जयपुर, 16 मई (मुखपत्र) । सहकारिता विभाग और राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (कॉनफैड) जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में 19 से 28 मई तक राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला का आयोजन किया जायेगा। पूर्व की भांति, इस बार भी जवाहर कला केंद्र परिसर के दक्षिण परिसर में मेला आयोजित होगा। मेले का शुभारम्भ 19 मई की सायं 6 बजे होगा। राजस्थान एवं विभिन्न प्रदेशों से आने वाले प्रतिभागी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं ग्राहकों की सुविधा के लिए मेला स्थल पर वातानुकूलित डोम बनाया गया है और शीतल जल के साथ-साथ पार्किंग की नि:शुल्क व्यवस्था की गयी है। मेले का समय प्रात: 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक होगा। मेले को भव्यतम स्वरूप प्रदान करने के लिए शासन सचिव श्रीमती शुचि त्यागी और रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां श्रीमती अर्चना सिंह द्वारा तीन बार बैठक कर, मेले की तैयारी की समीक्षा की गयी है।

प्रदेश के विभिन्न स्थानों से लोकप्रिय शुद्ध मसालों को, सहकारी संस्थाओं के माध्यम से, एक ही छत के नीचे, उपलब्ध कराने के लिए हर साल राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला का आयोजन किया जाता है। लोगों की मेले के प्रति खूब रुचि रहती है और सैकड़ों लोग साल भर के लिए मसालों की एक साथ खरीदारी करते हैं। मेले में प्रवेश नि:शुल्क है। पेयजल की व्यवस्था और पार्किंग की व्यवस्था भी नि:शुल्क रहती है।

राजस्थान के सहकारी उपभोक्ता भंडार, क्रय विक्रय सहकारी समितियां, महिला सहकारी समितियां, प्राथमिक कृषि ऋणदात्री समितियों के अलावा केरल, तमिलनाडु व पंजाब की सहकारी संस्थाओं द्वारा मसाला मेला में स्टॉल लगायी जायेंगी। अपेक्स बैंक, कॉनफैड, तिलम संघ, इफको, कृभको, राजफैड, सरस डेयरी द्वारा भी अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवं बिक्री की जा जाती है।

राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला की समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, श्रीमती अर्चना सिंह IAS

दैनिक एवं मेगा ड्रा का लाभ मिलेगा

उपभोक्ता संघ के महाप्रबंधक राजेंद्र सिंह ने बताया कि मेले में खरीदारी करने वालों को दैनिक एवं मेगा ड्रा का लाभ मिलेगा। मेले में विभिन्न स्टालों से दो हजार रुपये की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को दैनिक ड्रा में अपना भाग्य आजमाने का अवसर मिलेगा जबकि मेगा ड्रा में शामिल होने के लिए पांच हजार रुपये की खरीदारी करनी होगी। मेगा ड्रा, मेले के समापन पर खोला जाएगा।

जी-जान से जुट जाता है सहकार परिवार

मेले में व्यवस्थाओं के प्रबंधन और सफल आयोजन के लिए पूरा सहकार परिवार दस दिन तक अनथक कर्तव्य का पालन करता है। आयोजन संस्था -राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (कॉनफैड) के साथ-साथ सहकारिता सेवा के सीनियर एडिशनल रजिस्ट्रार से लेकर सहायक रजिस्ट्रार कैडर के 50 से अधिक अधिकारी और अन्य अनेक कर्मचारी, लगातार दस दिन तक, रात 10 बजे तक, आयोजन स्थल पर ड्यूटी देते देखे जा सकते हैं।

 

 

error: Content is protected !!