सहकारिता

रिडमलसर क्रय विक्रय सहकारी समिति में संचालक मंडल का गठन, सभी डायरेक्टर निर्विरोध निर्वाचित

श्रीगंगानगर, 7 फरवरी (मुखपत्र)। श्रीगंगानगर जिले की रिडमलसर क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड, रिडमलसर में संचालक मंडल का निर्विरोध गठन हो गया है। मंगलवार को नामवापसी के बाद, संचालक मंडल के 12 में से 11 सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। एक पद रिक्त रह गया है। पदाधिकारियों का चुनाव 12 फरवरी 2023 को होगा।

क्रय विक्रय सहकारी समिति के 12 सदस्यीय संचालक मंडल के लिए ग्राम सेवा सहकारी समितियों से 6 सदस्यों, अन्य सहकारी समिति से एक सदस्य तथा व्यक्तिगत श्रेणी से 5 सदस्य चुने जाते है। यहां एक रिक्त पद के छोडक़र, शेष 11 सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ।

नवनिर्वाचित संचालक मंडल के सदस्य

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम सेवा सहकारी समितियों की श्रेणी में रामकुमार मांजू (अध्यक्ष, रिडमलसर ग्राम सेवा सहकारी समिति लि.), जितेंद्र पाल (अध्यक्ष, रतनपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति लि.), सुरेश गोदारा (अध्यक्ष, 69 एलएनपी ग्राम सेवा सहकारी समिति लि.), चंद्रभान गोदारा (अध्यक्ष, घमूड़वाली ग्राम सेवा सहकारी समिति लि.), राजाराम रोकना (अध्यक्ष, जीवनदेसर ग्राम सेवा सहकारी समिति लि.) और प्रियंका रानी (अध्यक्ष, 54 एलएनपी ग्राम सेवा सहकारी समिति लि.) संचालक निर्वाचित हुए हैं। इसी प्रकार, व्यक्तिगत सदस्यों में सामान्य वर्ग से के लिए बनवारी लाल गोदारा 64 एलएनपी, राम प्रताप नरसिंहपुरा बारानी, महिला वर्ग से परमजीत कौर समरा, कमला देवी 75 एलएनपी, अनुसूचित जाति वर्ग से राजकुमार महिंद्रा रिडमसलर निर्विरोध निर्वाचित हुए। अन्य सहकारी समितियों के लिए आरक्षित एक पद रिक्त बताया जा रहा है। रिडमलसर मार्केटिंग सोसाइटी में रामकुमार मांजू को अध्यक्ष पद का सशक्त दावेदार माना जा रहा है।

error: Content is protected !!