राज्यसहकारिता

सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के चुनाव में शिवदयाल गुप्ता गुट को मिली बम्पर जीत

डेलिगेट बॉडी के चुनाव में 57 में से 53 सदस्य गुुप्ता गुट से जीते

श्रीगंगानगर, 11 फरवरी (मुखपत्र)। दि गंगानगर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार लिमिटेड के पहले चरण के चुनाव में, भंडार के अध्यक्ष शिवदयाल गुप्ता गुट को बम्पर सफलता मिली है। डेलिगेट बॉडी के चुनाव में कुल 57 में से 53 सदस्य गुप्ता गुट से विजयी हुए हैं।

भंडार चुनाव के पहले चरण में प्रतिनिधि साधारण निकाय (डेलिगेट बॉडी) के लिए 8 वार्डों में 16 सदस्यों के चुनाव के लिए 10 फरवरी को मतदान हुआ था। आज 11 फरवरी को मतगणना के बाद, 16 में से 14 सदस्य गुप्ता गुट से विजयी हुए। इनमें मनीष मुंजाल, गोविन्द लाल गुनेजा, अश्वनी गर्ग, अतुल जसूजा, कपिश मोहनका, निशांत गर्ग, राहुल शर्मा, नीरज गणेशगढिय़ा, श्रीमती रजनी बाला, राकेश जिंदल, सुरेंद्र कुमार गोयल, निशा मित्तल, रिंकू मौर्य और बलराज पब्बी शामिल हैं। इससे पूर्व नामांकन के दौरान 33 सदस्य एवं नामवापसी के बाद 8 सदस्य, कुल 41 सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गये थे। इनमें गुप्ता गुट के 39 सदस्य हैं।

संचालक मंडल के निर्विरोध निर्वाचन की सम्भावना

57 सदस्यीय डेलिगेट बॉडी में से भंडार के 12 सदस्यीय संचालक मंडल के 6 सदस्य चुने जाने हैं। प्रतिनिधि साधारण निकाय में गुप्ता गुट की भारी बहुमत से जीत के साथ ही, इस श्रेणी से समस्त 6 डायरेक्टरों का शिवदयाल गुप्ता गुट से चुनकर आना लगभग तय हो चुका है।
संचालक मंडल के शेष 6 सदस्यों में से तीन सदस्य होलसेल भंडार के सदस्य प्राथमिक भंडारों में से एवं तीन सदस्य ग्राम सेवा सहकारी समितियों/महिला सहकारी समितियों में चुने जाएंगे। इन दोनों ही श्रेणी में शिवदयाल गुप्ता का ग्रुप पहले से ही बहुत मजबूत है। इससे संचालक मंडल का चुनाव निर्विरोध होने की सम्भावना बढ़ गयी है।

रंग गुलाल खेलकर मनाया जीत का जश्न

शनिवार को सुबह 10 बजे शुरू हुई मतगणना सायंकाल 3.30 बजे तक चली। इस दौरान वार्डवाइज चुनाव परिणाम घोषित किये जाते रहे। चुनाव परिणामों की घोषणा के साथ ही गुप्ता गुट के विजयी उम्मीदवारों एवं समर्थकों ने गुलाल खेलकर जीत का जश्न मनाया।

निर्वाचन अधिकारी ने सौंपे प्रमाणपत्र

सायंकाल चुनाव सम्पन्न होने के पश्चात, चुनाव अधिकारी प्रियंका जांगिड़, उप रजिस्ट्रार (सचिव, पीएलडीबी, श्रीगंगानगर) से सभी निर्वाचित डेलिगेट्स को निर्वाचन का प्रमाणपत्र सौंपा। इस अवसर पर भंडार के अध्यक्ष शिवदयाल गुप्ता, दि गंगानगर को-ऑपरेटिव इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय जिंदल और भंडार के महाप्रबंधक चंद्रशेखर मुंडासिया भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!