राज्यसहकारिता

बीकानेर सहकारी उपभोक्ता भंडार के चुनाव रुकवाये जाने के प्रयासों के बीच अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन

बीकानेर, 24 फरवरी (मुखपत्र)। राजस्थान सहकारी सोसाइटी अधिनियम के प्रावधानों को ताक में रखकर क्रय विक्रय सहकारी समितियों की चुनावी प्रक्रिया को बीच में रोकने के बाद, अब सहकारी उपभोक्ता भंडारों की चुनावी प्रक्रिया को भी स्थगित करने/कराने के कुत्सित प्रयास शुरू हो गये हैं। इन सब के पीछे एक मात्र कारण, सहकारी संस्थाओं पर काबिज होने की लालसा रखने वाले अपात्रों लोगों को पात्र बनाया जाना है, जिसके लिए विधानसभा और लोकसभा सत्र की आड़ लेकर, चुनावों को अगले वित्त वर्ष में ले जाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।

लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड पर कब्जा करने के इच्छुक ऐसे लोग, जो चुनाव लडऩे की पात्रता अर्जित नहीं कर सके हैं, के द्वारा चुनाव रुकवाने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय तक अप्रोच किये जाने की चर्चा है। ऐसे लोगों के पास 16 फरवरी 2023 को निर्वाचन का नोटिस जारी होने एवं प्रस्तावित मतदाता सूची प्रकाशित होने तक, न तो पांच सौ रुपये की शेयरमनी थी, न ही पांच हजार रुपये/पचास हजार रुपये की खरीदारी पूर्ण थी। इसके बावजूद, पहले तो इन लोगों ने बकाया चार सौ रुपये की शेयरमनी जमा करवायी और श्रेणी अनुसार पांच हजार रुपये/पचास रुपये की खरीद कर, अंतिम मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का प्रयास किया, जो कि सम्भव नहीं हो सका।

अब ऐसे लोग चुनाव को आगामी वर्ष तक स्थगित करवाने में जुट गये हैं। हालांकि, अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होने के पश्चात, अब इसमें परिवर्तन की गुंजाइश नहीं है, फिर भी आगामी वित्त वर्ष में चुनाव ले जाने का मकसद, हाईकोर्ट से रिलीफ प्राप्त करने के लिए आधार बनाना है।

अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन

इस बीच, निर्वाचन अधिकारी वासुदेव सिंह भाटी, सहायक रजिस्ट्रार द्वारा 22 फरवरी 2023 को बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड की अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया। व्यक्तिगत सदस्यों की श्रेणी में 754 वोटर हैं। मतदाता कम होने के कारण, यहां डेलिगेट बॉडी का चुनाव नहीं करवाया गया, इसलिए ये 754 मतदाता सीधे ही 6 संचालक मंडल सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान करेंगे। अंतिम मतदाता सूची में 17 प्राथमिक भंडार, 4 ग्राम सेवा सहकारी समितियां तथा एक अन्य सहकारी समिति ही मतदान/चुनाव लडऩे की पात्रता अर्जित कर पायी है। प्राथमिक भंडार वर्ग से तीन संचालक तथा ग्राम सेवा सहकारी समिति+अन्य सहकारी समिति वर्ग से तीन संचालक चुनकर आएंगे।

संचालक मंडल के सदस्यों के चुनाव के लिए 27 फरवरी को नामांकन पत्र दाखिल किये जाएंगे। इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच कर, वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 28 फरवरी को नामांकन पत्र वापिस लिये जा सकेंगे। यदि आवश्यक हुआ तो 3 मार्च को मतदान होगा, इसी दिन मतगणना कर संचालक मंडल के सदस्यों के निर्वाचन का परिणाम घोषित किया जायेगा। पदाधिकारियों का चुनाव 4 मार्च को होगा। इससे पूर्व बीकानेर भंडार के संचालक मंडल का चुनाव दस साल पहले, वर्ष 2013 में हुआ था।

error: Content is protected !!