राज्यसहकारिता

सहकारी होलसेल भंडार के चुनाव में शिवदयाल गुप्ता गुट ने किया क्लीन स्वीप

संचालक मंडल के सभी 12 सदस्य गुप्ता गुट से निर्वाचित

श्रीगंगानगर, 27 फरवरी (मुखपत्र)। श्रीगंगानगर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड के चुनाव में शिवदयाल गुप्ता गुट ने शानदार जीत दर्ज की है। भंडार के 12 सदस्यीय संचालक मंडल के चुनाव में सभी सदस्य गुप्ता गुट से निर्वाचित हुए हैं। सोमवार को डेलिगेट बॉडी से सामान्य वर्ग के दो संचालकों के निर्वाचन के लिए मतदान हुआ, जिसमें सभी 57 डेलिगेट्स से मतदान में भाग लिया।

भंडार के अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार शिवदयाल गुप्ता के नेतृत्व में 50 से अधिक नवनिर्वाचित डेलिगेट्स एक साथ, ई-ब्लॉक स्थित अश्विनी गर्ग के निवास से रवाना होकर होलसेल भंडार परिसर में स्थित बूथ पर पहुंचे और मतदान किया। दोपहर 1 बजे तक समस्त मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग कर लिये जाने के तुरंत पश्चात, मतगणना की गयी, जिसमें गुप्ता गुट के अश्विनी गर्ग को 53 तथा शिवांश गुप्ता को 51 मत प्राप्त हुए और दोनों को निर्वाचित घोषित किया गया। विरोधी गुट के भारत भूषण गुप्ता केवल 5 वोट ही प्राप्त कर पाए। निर्वाचन अधिकारी प्रियंका जांगिड़ ने दोनों निर्वाचित संचालक मंडल सदस्यों को निर्वाचन प्रमाणपत्र सौंपे।

10 संचालक पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके

उल्लेखनीय है कि संचालक मंडल के 10 सदस्य पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। इनमें प्राथमिक भंडार वर्ग के तीन सदस्यों के लिए शिवदयाल गुप्ता, श्रीमती स्वीटी गुप्ता एवं श्रीमती ज्योति गर्ग तथा ग्राम सेवा सहकारी समिति वर्ग के तीन सदस्यों के लिए सुरेंद्र खुराना (27 जीजी), नरेश गुप्ता (3 सी छोटी) व लखविंद्र सिंह लखियां (4 ओ) शामिल हैं। डेलिगेट बॉडी के 6 सदस्यों में से 4 सदस्य – महिला वर्ग से श्रीमती राकेश रानी गुप्ता व साविका जिंदल, अनुसूचित जाति वर्ग से सुश्री वनीता बरोड़ और अनुसूचित जनजाति वर्ग से रिंकू मौर्या का भी निर्विरोध निर्वाचन हो गया था। डेलिगेट बॉडी से सामान्य वर्ग के शेष दो संचालकों के निर्वाचन के लिए चुनाव आज सम्पन्न हुए।

अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव कल

सहकारी होलसेल भंडार के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया 28 फरवरी को होगी। दोनों ही पदों पर निर्विरोध निर्वाचन होना तय है।

error: Content is protected !!