राज्यसहकारिता

बाड़मेर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक को 25.55 करोड़ रुपये का सकल लाभ, सदस्य संस्थाओं को मिलेगा 111 लाख रुपये का लाभांश

बाड़मेर, 27 सितम्बर (मुखपत्र)। राजस्थान के बड़े सहकारी बैंकों में शामिल दि बाड़मेर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. बाड़मेर ने वर्ष 2022-23 के दौरान 25 करोड़ रुपये से अधिक का वार्षिक लाभ अर्जित किया है। यह जानकारी बैंक की 62वीं वार्षिक आमसभा की बैठक को सम्बोधित करते हुए बैंक प्रशासक एवं जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने दी। कलेक्टर की अध्यक्षता में एजीएम का आयोजन भगवान महावीर टाउन हॉल में किया गया।

बैंक के प्रबन्ध निदेशक जितेन्द्र गोदारा ने बताया कि आमसभा में गत आम सभा की कार्यवाही की पुष्टि, वार्षिक लेखों, तुलन पत्र व बजट का अनुमोदन, सांविधिक ऑडिट अनुपालना की स्वीकृति व आगामी वर्ष हेतु सांविधिक अंकेक्षक की नियुक्ति का अनुमोदन, अधिकतम साख सीमा का अनुमोदन, लाभों का निवर्तन, वार्षिक विकास कार्य योजना को अपनाने सहित किसानों, सहकारी समितियों व बैंक हित के विषयों पर चर्चा की गई।

आमसभा में बैंक से सम्बद्ध ग्राम सेवा सहकारी समितियों, जिले में स्थित क्रय-विक्रय सहकारी समितियों, दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों, बुनकर सहकारी समितियों, महिला सहकारी समितियों वं अन्य सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। आमसभा के प्रारम्भ में बैंक के प्रबंध निदेशक श्री जितेन्द्र गोदारा ने सभी अध्यक्षगणों व प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया।

बैंक को 25.55 करोड़ रुपये का परिचालन लाभ

बैंक प्रशासक एवं जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि वर्ष 2022-23 में बैंक द्वारा 25.55 करोड़ रुपये का सकल लाभ अर्जित किया। बैंक की अंश पूंजी व कोष क्रमश: 58.78 करोड़ व 121.22 करोड़ रुपये रहे। वर्ष में अमानतें 1218.72 करोड़ रुपये, ऋण वितरण 1110.32 करोड़ रुपये व कार्यशील पूंजी 1774.44 करोड़ रुपये रही। वर्षान्त में बैंक का चालू वर्ष का शुद्ध लाभ 7.33 करोड़ रुपये व संचित लाभ 61.71 करोड़ रुपये रहा। प्रशासक ने कृषकों, अमानतदारों, नाबार्ड, सहकारी समितियों, जिला प्रशासन सहित सभी संस्थाओं का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

111.43 करोड़ रुपये के लाभांश वितरण का निर्णय

बैंक के प्रबंध निदेशक जितेंद्र गोदारा ने विषयवार एजेण्डा प्रस्तुत किया। आमसभा द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए बैंक की 1950 करोड़ रुपये की अधिकतम साख सीमा व वर्ष 2022-23 के लिए स्वीकृत बजट व वर्ष 2023-24 के लिए अनुमानित बजट का अनुमोदन किया गया। बैंक द्वारा 111.43 लाख रुपये का लाभांश वितरण करने का निर्णय लिया गया।

सदस्यों से दिये महत्वपूर्ण सुझाव

आमसभा मे बैंक के पूर्व अध्यक्ष डूंगरा राम काकड़, बालोतरा प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष बशीर खान, ग्राम सेवा सहकारी समिति चीबी के अध्यक्ष लक्ष्मण राम डेलू, गरड़िया के अध्यक्ष फतेह खान, पायला के अध्यक्ष सोपाराम चौधरी, विरधाराम विश्नोई खारा, तेजाराम कानोड़ आदि ने समिति व बैंक हित के विभिन्न मुद्दों, यथा – ऋण वितरण व वसूली, रिक्त पदों पर भर्ती, गोदाम निर्माण, फसल बीमा व जीवन बीमा, एनपीए, अवधिपार ऋण की वसूली, समितियों के विकास, धनाऊ, भियाड में बैंक की शाखा खोलने आदि सुझाव दिए व चर्चा की गई।

वार्षिक विकास कार्य योजना का अनुमोदन

बैंक द्वारा वर्ष 2022-23 में हिस्सा पूंजी में 102 प्रतिशत, अमानतों में प्रतिशत, कार्यशील पूंजी मेें प्रतिशत, विनियोग में 124 प्रतिशत की उपलब्धि अर्जित की गई है। बैंक का प्रति कर्मचारी व्यवसाय गत वर्ष की तुलना में दौगुना होकर 26.20 करोड़ रुपये हो गया है। प्रति शाखा व्यवसाय बढ़कर 81.75 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक द्वारा वर्ष 2023-24 की विकास कार्ययोजना में हिस्सा पूंजी में 60.01 करोड़ रुपये, अमानतों में 1356 करोड़ रुपये, कार्यशील पूंजी में 1983 करोड़ रुपये तथा प्रति शाखा 94 करोड़ रुपये के व्यवसाय के लक्ष्य तय किये गये हैं।

समितियों के उत्थान हेतु विभिन्न योजनाएं

बैंक के प्रबंध निदेशक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के उत्थान हेतु किये जा रहे कार्यों व योजनाओं, जैसे – पैक्स कम्प्यूटरीकरण, पेट्रोल व एलपीजी वितरक, जन औषधि केंद्र, जनता जल मिशन, पीएम किसान समृद्धि केंद्र आदि की जानकारी प्रदान की गई। आमसभा में उप-निदेशक कृषि पदम सिंह भाटी, बालोतरा पीएलडीबी सचिव भवानी सिंह कविया, बैंक के अधिशाषी अधिकारी हरिराम पूनिया, मुख्य प्रबंधक अमराराम चौधरी आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!