सहकारिता

सीनियर एडिशनल रजिस्ट्रार शिल्पी पांडे ने कॉनफैड एमडी के पद का कार्यभार सम्भाला

जयपुर, 26 सितम्बर (मुखपत्र)। राजस्थान सहकारिता सेवा की वरिष्ठ अधिकारी श्रीमती शिल्पी पाण्डे ने बुधवार को मध्यान पश्चात कॉनफैड (राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड) जयपुर में प्रबंध निदेशक के पद का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यवाहक प्रबंध निदेशक अनिल कुमार, ज्वाइंट रजिस्ट्रार ने सीनियर एडिशनल रजिस्ट्रार श्रीमती शिल्पी पांडे को मैनेजिंग डायरेक्टर का पदभार सौंपा। राज्य सरकार की ओर से सहकारिता विभाग के संयुक्त शासन सचिव मोहम्मद अबुबक्र ने बुधवार को श्रीमती शिल्पी पांडे को कॉनफैड में प्रबंध निदेशक पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपे जाने का आदेश जारी किया था।

कॉनफैड में पहली बार किसी महिला अधिकारी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। संभवत: वे इस पर लगायी गयी पहली सीनियर एडिशनल रजिस्ट्रार हैं, हालांकि कॉनफैड एमडी का पद सीनियर एडिशनल रजिस्ट्रार कैडर का ही है। श्रीमती पाण्डे मूल रूप से अतिरिक्त रजिस्ट्रार-द्वितीय के पद पर कार्यरत हैं और इस पद से सम्बंधित होने के कारण राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड (एसएलडीबी) की प्रशासक भी हैं।

श्रीमती शिल्पी पांडे की सहकारिता सेवा में कॅरियर की शुरूआत अक्टूबर 1989 में कॉनफैड में मैनेजर मेडिकल के रूप में हुई थी, जब वे सहायक रजिस्ट्रार थी। इसी पीरियड में उन्होंने उपभोक्ता संघ में मैनेजर मार्केटिंग के रूप में भी काम किया। बाद में सरकार के निर्देश पर उन्होंने कॉनफैड में महाप्रबंधक के पद पर भी सेवाएं दी।

error: Content is protected !!