सहकारिता

सहकारिता सेवा के 6 अधिकारियों को मिला पदोन्नति का तोहफा, पाठक बने एडिशनल रजिस्ट्रार

जयपुर, 7 सितम्बर (मुखपत्र)। राजस्थान सहकारिता सेवा के अधिकारियों की रिव्यू डीपीसी की अनुशंसा के आधार पर 6 अधिकारियों को अतिप्रतीक्षित पदोन्नति का तोहफा मिल गया है। वित्त विभाग से छाया पद सृजित करने की स्वीकृति मिलने और फिर लम्बे इंतजार के बाद अजमेर में रिव्यू डीपीसी हेतु बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अनुशंसा के आधार पर सहकारिता विभाग के संयुक्त शासन सचिव मोहम्मद अबूबक्र की ओर से 6 अक्टूबर को पदोन्नति आदेश जारी किया गया। पदोन्नति पाने वाले 6 में से 3 अधिकारियों को वरिष्ठता और पद, दोनों का लाभ मिल गया है।

संजय पाठक

पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों में फरवरी 2022 में सेवानिवृत्त हो चुके ज्वाइंट रजिस्ट्रार योगेंद्र जैन को, रिव्यू डीपीसी के उपरांत अतिरिक्त रजिस्ट्रार (वर्ष 2015-16) एवं अतिरिक्त रजिस्ट्रार सीनियर स्केल (वर्ष 2016-17) का नोशन प्रमोशन का लाभ मिला है, साथ ही, उप रजिस्ट्रार से ज्वाइंट रजिस्ट्रार के रूप में पदोन्नति वर्ष 2017-18 की अपेक्षा, पांच साल पहले यानी 2012-13 किया गया है।

इन सर्विस अधिकारियों में रिव्यू डीपीसी का सर्वाधिक लाभ ज्वाइंट रजिस्ट्रार संजय पाठक को मिला है, जो अतिरिक्त रजिस्ट्रार (वर्ष 2020-21) बन गये हैं। साथ ही, वरिष्ठता का लाभ देते हुए ज्वाइंट रजिस्ट्रार के रूप में पदोन्नति वर्ष 2017-18 की बजाय 2014-15 किया गया है। ज्वाइंट रजिस्ट्रार प्रेमचंद जाटव, केदारमल मीणा, अजय उपाध्याय और सहायक रजिस्ट्रार रामचरण गुप्ता भी रिव्यू डीपीसी का लाभ पाने वाले भाग्यशाली अधिकारियों में शामिल हैं।

इन सब को वरिष्ठता का लाभ मिला है, जो आगामी नियमित पदोन्नति में अपना शुभ प्रभाव प्रकट करेगा। गुप्ता अब उप रजिस्ट्रार हो गये हैं। जाटव, मीणा और उपाध्याय को उप रजिस्ट्रार व ज्वाइंट रजिस्ट्रार की वरिष्ठता में ऊपरी क्रम का लाभ मिला है, जबकि गुप्ता को उप रजिस्ट्रार के रूप में पदोन्नति के साथ-साथ सहायक रजिस्ट्रार की वरिष्ठता में ऊपरी क्रम का लाभ मिला है।

error: Content is protected !!