सहकारिता मंत्री और प्रमुख शासन सचिव स्तर से समर्थन मूल्य पर खरीद में सुधार की ठोस शुरूआत
एक से अधिक एडिशनल चार्ज वाले 56 अफसरों से मार्केटिंग सोसाइटी का कार्यभार वापिस लिया
जयपुर, 26 मार्च (मुखपत्र)। सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतमकुमार दक और सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव मंजू राजपाल ने समर्थन मूल्य पर खरीद की प्रक्रिया को पारदर्शी, गड़बड़ीरहित एवं सुचारू बनाये रखने के लिए ठोस प्रयास आरंभ कर दिये हैं। कुछ ही दिन पूर्व, खरीद की तैयारी की समीक्षा के दौरान, मंत्री एवं प्रमुख शासन सचिव की उपस्थिति में एक सहकारी अधिकारी को एक ही विपणन सहकारिता इकाई का अतिरिक्त प्रभार दिये जाने की नीति सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया गया था। इसके दृष्टिगत रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां द्वारा अलग-अलग आदेश जारी कर, 56 क्रय विक्रय सहकारी समिति (KVSS) में पहले से एडिशनल कार्यभार संभाल रहे सहकारी निरीक्षकों से कार्यभार वापिस लेकर, सहकारिता सेवा के 10 अधिकारियों और 46 सहकारी निरीक्षकों को मुख्य कार्यकारी के पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
रजिस्ट्रार की ओर जारी आदेशानुसार, आशुतोष मेहता, उप रजिस्ट्रार को क्रय विक्रय सहकारी समिति माण्डल (भीलवाड़ा), शंकरलाल बैरवा, सहायक रजिस्ट्रार, भीलवाड़ा डेयरी को शाहपुरा (भीलवाड़ा), रोहित जैन, अधिशासी अधिकारी, सवाईमाधोपुर सीसीबी को बौली (सवाईमाधोपुर), भैरूसिंह पालावत, अधिशासी अधिकारी गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक को श्रीविजयनगर (श्रीगंगानगर), अशोक पूनिया, सहायक रजिस्ट्रार को डूंडलोद (झुंझुनूं), उप रजिस्ट्रार सिरोही को स्वरूपगंज (सिरोही), उप रजिस्ट्रार झालावाड़ को बकानी (झालावाड़), पायल खरोलीवाल, अधिशासी अधिकारी झालावाड़ सीसीबी को अकलेरा (झालावाड़), दीपक रतनू, सहायक रजिस्ट्रार को भीण्डर (उदयपुर), सहायक रजिस्ट्रार, सलूम्बर को सलूम्बर (उदयपुर) के मुख्य कार्यकारी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
इन सहकारी निरीक्षकों को मिला अतिरिक्त कार्यभार
क्रय विक्रय सहकारी समिति अराईं (अजमेर) में हरिनारायण बैरवा, मुंडवा (नागौर) में कृष्णा टांडी, कुचामन (डीडवाना-कुचामन) में पंकज सामरिया, जहाजपुर (भीलवाड़ा) में ऋचा राठौड़, आसींद (भीलवाड़ा) में आशा मेघवंशी, कोटड़ी (भीलवाड़ा) में शमीम बानू मंसूरी, उनियारा (टोंक) में अजय मीना, नांदौती (करौली) में विवेककुमार मीना, रामगढ़ (अलवर) में शुभम शर्मा, राजगढ़ (अलवर) में विजय सिंह, गोविंदगढ़ (अलवर) में मनीष कुमार, बाड़ी (धौलपुर) में मयंक चौधरी, सवाईमाधोपुर में डॉ. सरोज मीणा, कामां (डीग) में पवनकुमार, डीग में कपिल पराशर, छतरगढ़ (बीकानेर) में विमला चौधरी, बीकानेर में किशन सामरिया, कोलायत (बीकानेर) में भरत थानवी, नोखा (बीकानेर) में उमाकांत व्यास, पूगल (बीकानेर) में राजवीर को मुख्य कार्यकारी पद का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।
इसी प्रकार, केवीएसएस रतनगढ़ (चूरू) में हेमंत मीणा, सरदारशहर (चूरू) में मुकेश शर्मा, फल-सब्जी सादुलशहर (गंगानगर) में मनीषकुमार, घड़साना (गंगानगर) में योगेश अग्रवाल, पदमपुर (गंगानगर) में संदीप इंदौरा, पीलीबंगा (हनुमानगढ़) में मोहित बिश्नोई, नोहर (हनुमानगढ़) में नीरजकुमार, अचरोल (जयपुर) में घनश्याम शर्मा, सांगानेर (जयपुर) में जसराज सुथार, चौमू (जयपुर) में प्रदीप कागट, लालसोट (दौसा) में दीपकसिंह, सूरजगढ़ (झुंझुनूं) में राकेशकुमार, सीकर में सुरेशकुमार बोरख, दांतारामगढ़ (सीकर) में आकाशसिंह, बालेसर (जोधपुर) में शक्तिसिंह चारण, पीपाड़सिटी (जोधपुर) में ओमप्रकाश गोदारा, फलौदी (जोधपुर) में लक्ष्मणसिंह चौहान को एडिशनल चार्ज सौंपा गया है।
इनके अलावा, धोरीमन्ना (बाड़मेर) में दानाराम, शिव (बाड़मेर) में बन्नेसिंह, गिड़ा (बाड़मेर) में पुखराज, बायतु (बालोतरा) में प्रदीप छीम्पा, भीनमाल (जालौर) में किशोरसिंह राजपुरोहित, रानीवाड़ा (जालौर) में कृष्णकुमार माली, चांधन (जैसलमेर) में नरेंद्र बामनिया, नाचना (जैसलमेर) में खीमकरण, पोकरण (जैसलमेर) में दलीपसिंह, अंता (बारां) में पूजा चक्रवर्ती, अटरू (बारां) में राजेशकुमार मीणा, आसपुर (डूंगरपुर) में जितेंद्रकुमार पटेल कलाल, झाड़ौल (उदयपुर) में निवेदिता शेखावत, रेलमगरा (राजसमंद) में पंचमकुमार नागदा, कुम्भलगढ़ (राजसमंद) में रूबी डामोर, आमेट (राजसमंद) में लाजवंती भोई, कपासन (चित्तौडग़ढ़) में तपेंद्र मीणा, को मुख्य कार्यकारी पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
Top Trending News
आदिवासी क्षेत्र के सहकारी बैंक ने 2 करोड़ 29 लाख रुपये का शुद्ध लाभ कमाया
सहकारी बैंक एवं पैक्स के माध्यम से प्रत्येक गांव में वित्तीय सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें – गावंडे
केंद्रीय सहकारी बैंकों से किकआउट किये जायेंगे सहकारिता सेवा के अनप्रोफेशनल मैनेजिंग डायरेक्टर?
सहकारी समितियों से अभ्यर्थना मिलने पर सहकारी भर्ती बोर्ड व्यवस्थापकों की भर्ती करेगा : दक
प्रशासनिक अधिकारियों से सहकारी चुनाव सम्पन्न करवाने की संभावना से मंत्री का इंकार
भारत सरकार ने केंद्रीय सहकारी बैंकों को ब्याज अनुदान के 356 करोड़ रुपये का किया भुगतान
हर जिले में होगा जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, अपैक्स बैंक को मिली सर्वेक्षण की जिम्मेदारी
सीएम भजनलाल ने सहकारी बैंकों में ऋण एकमुश्त समझौता योजना लागू करने की घोषणा की
किसान सम्मान निधि में गड़बड़ी की जांच जारी, दोषियों पर कठोर कार्यवाही करेंगे – गौतम दक
नई पैक्स के गठन के लिए सदस्य संख्या और हिस्सा राशि में की गयी कटौती
अपेक्स बैंक स्तर से सहकारी मिनी बैंकों की निगरानी, पूरे राज्य में औचक निरीक्षण आरंभ
लोन की रिकवरी के लिए सहकारिता विभाग हुआ सख्त, गारंटरों और बकायादारों से अब ऐसे होगी ऋणों की वसूली
कॉनफैड ने राज्य सरकार को दिया 21.73 लाख रुपये का लाभांश, सहकारिता मंत्री को सौंपा चेक
सहकारिता विभाग ने 6 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फर्मों को किया ब्लेक लिस्टेड
सहकारी समितियों को डिपोजिटर्स एवं कर्जदारों की सूचियां सार्वजनिक करने का निर्देश
25 हजार करोड़ रुपये के रिकार्ड सहकारी फसली ऋण वितरण की घोषणा, 35 लाख किसान लाभान्वित होंगे
सहकारी सोसाइटी के नो-ड्यूज प्रमाण पत्र के बाद ही कृषि भूमि की रजिस्ट्री और इंतकाल दर्ज हो – राजपाल