सहकारी बैंक एवं पैक्स के माध्यम से प्रत्येक गांव में वित्तीय सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें – गावंडे
जालोर सैण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. की 64वीं आमसभा सम्पन्न
जालोर, 25 मार्च (मुखपत्र)। दी जालोर सैण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की 64वीं वार्षिक आमसभा मंगलवार को बैंक के प्रधान कार्यालय के सभा भवन में बैंक प्रशासक, जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बैंक के हिस्साधारी सहकारी समितियों एवं अन्य समितियों के अध्यक्षों सहित प्रबंध निदेशक नारायण सिंह चारण, अधिशासी अधिकारी भवानीसिंह कविया, उप रजिस्ट्रार सुनील वीरभान, विशेष लेखा परीक्षक महेन्द्रसिंह भाटी तथा बैंक के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रशासकीय उद्बोधन में डॉ. गावंडे ने बैंक के वर्ष 2023-24 की अवधि के लेखे प्रस्तुत करते हुए आलोच्य वर्ष बैंक की प्रगति से सदस्यों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष के दौरान बैंक की हिस्सा राशि 4121.97 लाख रुपये, अमानतें 47486.62 लाख रुपये, सुरक्षित एवं अन्य कोष 9662.47 लाख रुपये, ऋण उधार 31676.80 लाख रुपये बकाया, बंैक का ऋण वितरण 82115.13 लाख रुपये, बैंक की ऋण वसूली 93.27 प्रतिशत एवं बैंक की कार्यशील पूंजी 94880.58 लाख रुपये रही। उन्होंने बताया कि बैंक में कतिपय मामलों में रही कमियों का सुधार किया जाकर विशेष प्रगति लाई जावे। प्रत्येक ग्राम स्तर पर सभी प्रकार की वित्तीय सुविधाएं सहकारी बैंक एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति (पैक्स) के माध्यम से समय पर पूर्ण रूप से उपलब्ध हो, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
आमसभा ने की एजेंडा के बिन्दूओं की पुष्टि
बैंक के प्रबन्ध निदेशक नारायणसिंह चारण द्वारा बैंक की गत वार्षिक साधारण सभा दिनांक 07.10.2023 की कार्यवाही विवरण तथा 64वें वार्षिक प्रतिवेदन में उल्लेखित वर्ष 2023-24 के बैंक कार्यों की पुष्टि सदन से प्राप्त की गई। आमसभा ने सर्वसम्मति से वर्ष 2023-24 के सन्तुलन चित्र एवं लाभ हानि खाते का अनुमोदन, बजट निर्धारण, वार्षिक कार्य योजना, बैंक की अधिकतम साख सीमा का निर्धारण, ऑडिट अनुपालना की पुष्टि तथा लाभांश वितरण का अनुमोदन किया।
समितियों की समस्याओं से अवगत कराया
इस अवसर पर बैंक के सदस्य नोसरा समिति अध्यक्ष राजवीरसिंह देवड़ा द्वारा समितियों की विभिन्न समस्याओं एवं इनके निराकरण हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। नरता, मेंगलवा, धानोल, कारोला, तवाव, चौरा सोसाइटी अध्यक्षों द्वारा क्षेत्र के किसानों से जुड़ी विविध समस्यों सहित अन्य समस्याऐं यथा: बीमा क्लेम, गोदाम निर्माण एवं मरममत, समितियों में पासबुक प्रिन्टर, हिस्सा राशि आदि समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट किया। बैंक के प्रबंध निदेशक ने यथासंभव समस्याओं के निराकरण के लिए आशवस्त किया।
अध्यक्षों-व्यवस्थापकों का सम्मान
एजीएम में प्रबन्ध निदेशक ने बैंक से सम्बद्ध ग्राम सेवा सहकारी समितियों, जिनकी वसूली एवं व्यवसाय वर्ष 2023-24 में उत्कृष्ट कार्य हेतु एवं शाखा स्तर पर अमानत वृद्वि एवं वसूली में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रही समितियों के अध्यक्षों का साफा पहनाकर तथा समिति व्यवस्थापकों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। मंच का संचालन बैंक के अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी सुभाषचन्द्र जीनगर ने किया। एमडी नारायणसिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ वार्षिक साधारण सभा का समापन हुआ।
Top Trending News
सहकारी समितियों से अभ्यर्थना मिलने पर सहकारी भर्ती बोर्ड व्यवस्थापकों की भर्ती करेगा : दक
प्रशासनिक अधिकारियों से सहकारी चुनाव सम्पन्न करवाने की संभावना से मंत्री का इंकार
भारत सरकार ने केंद्रीय सहकारी बैंकों को ब्याज अनुदान के 356 करोड़ रुपये का किया भुगतान
हर जिले में होगा जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, अपैक्स बैंक को मिली सर्वेक्षण की जिम्मेदारी
सीएम भजनलाल ने सहकारी बैंकों में ऋण एकमुश्त समझौता योजना लागू करने की घोषणा की
किसान सम्मान निधि में गड़बड़ी की जांच जारी, दोषियों पर कठोर कार्यवाही करेंगे – गौतम दक
नई पैक्स के गठन के लिए सदस्य संख्या और हिस्सा राशि में की गयी कटौती
अपेक्स बैंक स्तर से सहकारी मिनी बैंकों की निगरानी, पूरे राज्य में औचक निरीक्षण आरंभ
लोन की रिकवरी के लिए सहकारिता विभाग हुआ सख्त, गारंटरों और बकायादारों से अब ऐसे होगी ऋणों की वसूली
कॉनफैड ने राज्य सरकार को दिया 21.73 लाख रुपये का लाभांश, सहकारिता मंत्री को सौंपा चेक
सहकारिता विभाग ने 6 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फर्मों को किया ब्लेक लिस्टेड
सहकारी समितियों को डिपोजिटर्स एवं कर्जदारों की सूचियां सार्वजनिक करने का निर्देश
25 हजार करोड़ रुपये के रिकार्ड सहकारी फसली ऋण वितरण की घोषणा, 35 लाख किसान लाभान्वित होंगे
सहकारी सोसाइटी के नो-ड्यूज प्रमाण पत्र के बाद ही कृषि भूमि की रजिस्ट्री और इंतकाल दर्ज हो – राजपाल