प्रशासनिक अधिकारियों से सहकारी चुनाव सम्पन्न करवाने की संभावना से मंत्री का इंकार
जयपुर, 21 मार्च (मुखपत्र)। सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतमकुमार दक द्वारा सहकारी चुनाव के मुद्दे पर विधानसभा में दिये गये उत्तर से यह स्पष्ट हो गया कि राज्य में सहकारिता चुनाव, सहकारिता विभाग के अधिकारी और कर्मचारी ही सम्पन्न करवाएंगे।
राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान श्री दक ने कहा कि प्रदेश की सहकारी संस्थाओं के चुनावों में विभागीय अधिकारियों एवं कार्मिकों को नियुक्तकिया जाता है। सहकारी चुनाव के निष्पक्ष निष्पादन के लिए पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लिया जाता है। उन्होंने भविष्य में प्रशासनिक अधिकारियों से सहकारिता चुनाव कराने की संभावना से इंकार करते हुए स्पष्ट किया कि वर्तमान में सहकारी संस्थाओं में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा चुनाव सम्पन्न कराये जाने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
उन्होंने सदन को अवगत कराया कि प्रदेश की सहकारी संस्थाओं में निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव के लिए राजस्थान राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण का गठन किया हुआ है। सहकारी संस्थाओं में चुनाव की धांधली एवं अनियमितताओं के प्रकरण के संबंध में राजस्थान सहकारी सोसाइटी अधिनियम 2001 की धारा 58 में पंच निर्णायक नियुक्तकिया जाता है।
Top Trending News
सहकारी समितियों से अभ्यर्थना मिलने पर सहकारी भर्ती बोर्ड ही व्यवस्थापकों की भर्ती करेगा : दक
भारत सरकार ने केंद्रीय सहकारी बैंकों को ब्याज अनुदान के 356 करोड़ रुपये का किया भुगतान
हर जिले में होगा जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, अपैक्स बैंक को मिली सर्वेक्षण की जिम्मेदारी
सीएम भजनलाल ने सहकारी बैंकों में ऋण एकमुश्त समझौता योजना लागू करने की घोषणा की
किसान सम्मान निधि में गड़बड़ी की जांच जारी, दोषियों पर कठोर कार्यवाही करेंगे – गौतम दक
नई पैक्स के गठन के लिए सदस्य संख्या और हिस्सा राशि में की गयी कटौती
अपेक्स बैंक स्तर से सहकारी मिनी बैंकों की निगरानी, पूरे राज्य में औचक निरीक्षण आरंभ
लोन की रिकवरी के लिए सहकारिता विभाग हुआ सख्त, गारंटरों और बकायादारों से अब ऐसे होगी ऋणों की वसूली
अधिकारों के दुरूपयोग से भ्रष्टाचार मामले में सुप्रीम कोर्ट का महत्वपूर्ण निर्णय
कॉनफैड ने राज्य सरकार को दिया 21.73 लाख रुपये का लाभांश, सहकारिता मंत्री को सौंपा चेक
सहकारिता विभाग ने 6 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फर्मों को किया ब्लेक लिस्टेड
सहकारी समितियों को डिपोजिटर्स एवं कर्जदारों की सूचियां सार्वजनिक करने का निर्देश
25 हजार करोड़ रुपये के रिकार्ड सहकारी फसली ऋण वितरण की घोषणा, 35 लाख किसान लाभान्वित होंगे
नया कोऑपरेटिव कोड – राजस्थान सहकारी सोसाइटी अधिनियम, 2025 के प्रस्तावित प्रावधान
सहकारी सोसाइटी के नो-ड्यूज प्रमाण पत्र के बाद ही कृषि भूमि की रजिस्ट्री और इंतकाल दर्ज हो – राजपाल