खास खबर

सहकारिता विभाग में नयी नियुक्तियों में ‘मुन्नाभाईयों’ की आशंका

विगत 5 वर्ष में नियुक्त कार्मिकों के दस्तावेजों की पुन: जांच होगी

जयपुर, 27 मार्च (मुखपत्र)। फर्जी परीक्षार्थी और फर्जी दस्तावेजों से सरकारी नौकरी हथियाने की आंच सहकारिता विभाग तक पहुंच गयी है। राज्य सरकार की सीधी भर्ती परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट बिठाकर और फर्जी दस्तावेजों से सरकारी नौकरी हथियाने की आशंका के दृष्टिगत सहकारिता विभाग में हाल के वर्षों में विभिन्न संवर्ग की भर्ती में नियुक्त हुए अभ्यर्थियों के शैक्षणिक दस्तावेज की जांच कराने का निर्णय लिया है। फिलहाल इसकी शुरूआत निरीक्षक ग्रेड द्वितीय, स्टेनोग्राफर और कनिष्ठ सहायकों से होने जा रही है।

रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां कार्यालय की ओर से इस प्रकरण में राज्य सरकार के कार्मिक विभाग (क-5, भर्ती प्रकोष्ठ) के निर्देश का हवाला देते हुए सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी, प्रधान कार्यालय के समस्त अनुभाग अधिकारी, समस्त खंडीय अतिरिक्त रजिस्ट्रार/उप रजिस्ट्रार/क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी/विशेष लेखा परीक्षकों को पत्र लिखा गया है। पत्र में गत 5 वर्ष में सहकारिता विभाग में नियुक्त निरीक्षक ग्रेड द्वितीय, स्टेनोग्राफर एवं कनिष्ठ सहायकों के शैक्षणिक दस्तावेजों की पुन जांच किये जाने का निर्देश दिया गया है। कार्मिक विभाग के निर्देशों की पालना में सहकारिता विभाग द्वारा 22 मार्च 2025 के द्वारा शैक्षणिक दस्तावेजों की पुन: जांच किये जाने हेतु विभाग द्वारा आन्तरिक जांच कमेटी का गठन किया गया है।

कमेटी द्वारा राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा आयोजित राजस्थान राज्य एव अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा वर्ष 2018, 2021 में चयनित निरीक्षक ग्रेड द्वितीय, स्टेनोग्राफर संयुक्तभर्ती परीक्षा वर्ष 2018 में चयनित स्टेनोग्राफर एवं कनिष्ठ सहायक संयुक्तभर्ती परीक्षा, 2018 में चयनित कनिष्ठ सहायकों तथा अनुकम्पा नियुक्ति/खेल कोटे से नियुक्तकार्मिकों के शैक्षणिक योग्यता, प्रशैक्षणिक योग्यता, प्रमाण पत्रों का पुन: सत्यापन किया जायेगा।

संभागवार होगी दस्तावेजों की जांच

पत्र में सम्बोधित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे खंड वार निर्धारित तिथि को अपने कार्यालय में पदस्थापित विगत 5 वर्ष में नियुक्तनिरीक्षक ग्रेड द्वितीय, स्टेनोग्राफर एवं कनिष्ठ सहायकों को नेहरू सहकार भवन, जयपुर में अपनी उपस्थिति प्रस्तुत करने हेतु पाबंद करें। रजिस्ट्रार कार्यालय की ओर से निर्धारित शिड्यूल के अनुसार, जयपुर और उदयपुर संभाग के दस्तावेजों की जांच 1 से 2 अप्रेल 2025 को, जोधपुर एवं भरतपुर खंड की 3 से 4 अप्रेल को तथा बीकानेर, कोटा एवं अजमेर जोन के कार्मिकों के दस्तावेजों की जांच 7 से 9 अप्रेल 2025 को होगी।

ये दस्तावेज साथ लाने होंगे

विगत 5 वर्ष में नियुक्तनिरीक्षक ग्रेड द्वितीय, स्टेनोग्राफर एवं कनिष्ठ सहायक तथा अनुकम्पा नियुक्ति/खेल कोटे से नियुक्त कार्मिकों को अपने साथ फोटो/सभी मूल दस्तावेजों/प्रमाण पत्रों शैक्षणिक योग्यता, प्रशैक्षणिक योग्यता (कम्प्यूटर संबंधी), आयु व अन्य किसी छूट (जैसे अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ओबीसी/एमबीसी/विकलांग आदि) के संबंध में आवश्यक प्रमाण पत्र एवं सभी दस्तावेजों/प्रमाण-पत्रों (उच्च माध्यमिक परीक्षा प्रमाण पत्र सहित) की सत्य प्रतियां (Certified/Self Attested Documents) लेकर आने होंगे, जिन्हें संयुक्त रजिस्ट्रार (प्रशासन) के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।

Top Trending News

केंद्रीय सहकारी बैंक की वार्षिक आमसभा में बैंक के प्रथम संचालक मंडल के सदस्यों का सम्मान

अपेक्स बैंक के आई.टी. अधिकारी विनोद मिश्रा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र के लिए सम्मानित

सरकार की योजनाओं से हो रहा महिलाओं का सशक्तीकरण : गौतम दक

सहकारी बैंक एवं पैक्स के माध्यम से प्रत्येक गांव में वित्तीय सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें – गावंडे

केंद्रीय सहकारी बैंकों से किकआउट किये जायेंगे सहकारिता सेवा के अनप्रोफेशनल मैनेजिंग डायरेक्टर?

सहकारी समिति पात्रता के बावजूद किसी व्यक्ति को सदस्य नहीं बनाती है तो रजिस्ट्रार के समक्ष अपील का प्रावधान

सहकारी समितियों से अभ्यर्थना मिलने पर सहकारी भर्ती बोर्ड व्यवस्थापकों की भर्ती करेगा : दक

प्रशासनिक अधिकारियों से सहकारी चुनाव सम्पन्न करवाने की संभावना से मंत्री का इंकार

भारत सरकार ने केंद्रीय सहकारी बैंकों को ब्याज अनुदान के 356 करोड़ रुपये का किया भुगतान

एमएसपी पर सरसों-चना की खरीद की तैयारी, पंजीकरण की संख्या के अनुरूप अतिरिक्त खरीद केंद्र खोले जायें – दक

सहकारी बैंकों में शत-प्रतिशत अवधिपार ब्याज माफी की योजना लागू, सरकार देगी 200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता

हर जिले में होगा जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, अपैक्स बैंक को मिली सर्वेक्षण की जिम्मेदारी

सीएम भजनलाल ने सहकारी बैंकों में ऋण एकमुश्त समझौता योजना लागू करने की घोषणा की

किसान सम्मान निधि में गड़बड़ी की जांच जारी, दोषियों पर कठोर कार्यवाही करेंगे – गौतम दक

आईएएस मंजू राजपाल का केंद्र सरकार में एडिशनल सैक्रेट्री के लिए एम्पैनलमेंट, दूसरी बार भारत सरकार में सेवाएं देंगी

नई पैक्स के गठन के लिए सदस्य संख्या और हिस्सा राशि में की गयी कटौती

अपेक्स बैंक स्तर से सहकारी मिनी बैंकों की निगरानी, पूरे राज्य में औचक निरीक्षण आरंभ

अपेक्स बैंक का अमानत संग्रहण अभियान, अतिरिक्त ब्याज दर के साथ सुरक्षा बीमा योजना का लाभ नि:शुल्क मिल रहा

जाम्बिया के प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक का विजिट कर बैंकिंग सहकारिता की कार्यप्रणाली को जाना

लोन की रिकवरी के लिए सहकारिता विभाग हुआ सख्त, गारंटरों और बकायादारों से अब ऐसे होगी ऋणों की वसूली

कॉनफैड ने राज्य सरकार को दिया 21.73 लाख रुपये का लाभांश, सहकारिता मंत्री को सौंपा चेक

सहकारी बैंक का कर्ज चुकाए बिना बेच दी बंधक जमीन, सहकारिता विभाग ने शुरू की रजिस्ट्री शून्य घोषित करने की प्रक्रिया

सहकारिता विभाग ने 6 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फर्मों को किया ब्लेक लिस्टेड

सहकारी समितियों को डिपोजिटर्स एवं कर्जदारों की सूचियां सार्वजनिक करने का निर्देश

25 हजार करोड़ रुपये के रिकार्ड सहकारी फसली ऋण वितरण की घोषणा, 35 लाख किसान लाभान्वित होंगे

सहकारी सोसाइटी के नो-ड्यूज प्रमाण पत्र के बाद ही कृषि भूमि की रजिस्ट्री और इंतकाल दर्ज हो – राजपाल

 

error: Content is protected !!