मुखपत्र

केंद्रीय सहकारी बैंक की वार्षिक आमसभा में बैंक के प्रथम संचालक मंडल के सदस्यों का सम्मान

नागौर, 26 मार्च (मुखपत्र)। नागौर सैण्ट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की 48वीं वार्षिक साधारण सभा, मनोनीत अध्यक्ष मांगीलाल डागा (पूर्व अध्यक्ष, राजफैड) की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। एजीएम में बैंक की सदस्य संस्थाओं के 168 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अध्यक्षीय उद्बोधन में मांगीलाल डागा ने उपस्थित सोसाइटी अध्यक्षों का स्वागत करते हुए बैंक की मुख्य गतिविधियों की जानकारी दी।

उद्बोधन के पश्चात् बैंक प्रबन्ध निदेशक जयपाल गोदारा ने साधारण सभा में विचारणीय विषयों को विचारार्थ प्रस्तुत किये, जिसमें गत साधारण सभा 29 सितम्बर 2023 की कार्यवाही की पुष्टि पर विचार, बैंक के वर्ष 2023-24 के अंकेक्षित लाभ हानि-खाता एवं संतुलन चित्र के अनुमोदन पर विचार, वर्ष 2023-24 की ऑडिट रिपोर्ट में वर्णित आक्षेपों की अनुपालना रिपोर्ट की पुष्टि पर विचार, प्रशासक द्वारा वर्ष 2024-25 हेतु स्वीकृत बजट के अनुमोदन पर विचार, वर्ष 2025-26 हेतु अधिकतम साख सीमा स्वीकृत करने पर विचार, वर्ष 2023-24 के लिये स्वीकृत किये गये बजट के विरूद्ध अधिक हुए खर्चों की पुष्टि पर विचार, वर्ष 2024-25 की ऑडिट हेतु वैद्यानिक अंकेक्षक की नियुक्तिपर विचार आदि शामिल रहे। इन सभी विषयों पर सदस्यों द्वारा विचार कर अनुमोदन किया गया।

एजीएम में नाबार्ड डीडीएम मोहितकुमार, उप रजिस्ट्रार गंगाराम गोदारा, इफको निदेशक रामनिवास गढ़वाल, ग्राम सेवा सहकारी समिति सथेरण के अध्यक्ष प्रदीप गोदारा, मारवाड़ छापरी के अध्यक्ष सियाराम बोला, भाकरोध अध्यक्ष मेहराम चौधरी एवं बैराथल के धन्नाराम ने अपने विचार व्यक्त किये। सदस्यों ने सहकारिता की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने, भूमिहीन सहकारी संस्थाओं को भूमि का आबंटन कराने, पैक्स की ऑडिट समय पर कराने, नये किसानों को ऋण दिलाने, फसल बीमा में सुधार करने हेतु सहकार जीवन सुरक्षा बीमा योजना का लाभ समय पर दिलाने एवं अवधिपार किसानों की वसूली कराने आदि पर विचार प्रस्तुत किये।

आमसभा के दौरान अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत आयोजित कार्यक्रम में बैंक के प्रथम संचालक मण्डल के प्रतिनिधियों को मुमेन्टों देकर सम्मानित किया गया एवं बैंक की वीडियो डॉक्यूमेन्टरी का प्रदर्शन किया गया।

Top Trending News

आदिवासी क्षेत्र के सहकारी बैंक ने 2 करोड़ 29 लाख रुपये का शुद्ध लाभ कमाया

अपेक्स बैंक के आई.टी. अधिकारी विनोद मिश्रा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र के लिए सम्मानित

सरकार की योजनाओं से हो रहा महिलाओं का सशक्तीकरण : गौतम दक

सहकारी बैंक एवं पैक्स के माध्यम से प्रत्येक गांव में वित्तीय सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें – गावंडे

केंद्रीय सहकारी बैंकों से किकआउट किये जायेंगे सहकारिता सेवा के अनप्रोफेशनल मैनेजिंग डायरेक्टर?

सहकारी समिति पात्रता के बावजूद किसी व्यक्ति को सदस्य नहीं बनाती है तो रजिस्ट्रार के समक्ष अपील का प्रावधान

सहकारी समितियों से अभ्यर्थना मिलने पर सहकारी भर्ती बोर्ड व्यवस्थापकों की भर्ती करेगा : दक

प्रशासनिक अधिकारियों से सहकारी चुनाव सम्पन्न करवाने की संभावना से मंत्री का इंकार

भारत सरकार ने केंद्रीय सहकारी बैंकों को ब्याज अनुदान के 356 करोड़ रुपये का किया भुगतान

एमएसपी पर सरसों-चना की खरीद की तैयारी, पंजीकरण की संख्या के अनुरूप अतिरिक्त खरीद केंद्र खोले जायें – दक

सहकारी बैंकों में शत-प्रतिशत अवधिपार ब्याज माफी की योजना लागू, सरकार देगी 200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता

हर जिले में होगा जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, अपैक्स बैंक को मिली सर्वेक्षण की जिम्मेदारी

सीएम भजनलाल ने सहकारी बैंकों में ऋण एकमुश्त समझौता योजना लागू करने की घोषणा की

किसान सम्मान निधि में गड़बड़ी की जांच जारी, दोषियों पर कठोर कार्यवाही करेंगे – गौतम दक

आईएएस मंजू राजपाल का केंद्र सरकार में एडिशनल सैक्रेट्री के लिए एम्पैनलमेंट, दूसरी बार भारत सरकार में सेवाएं देंगी

नई पैक्स के गठन के लिए सदस्य संख्या और हिस्सा राशि में की गयी कटौती

अपेक्स बैंक स्तर से सहकारी मिनी बैंकों की निगरानी, पूरे राज्य में औचक निरीक्षण आरंभ

अपेक्स बैंक का अमानत संग्रहण अभियान, अतिरिक्त ब्याज दर के साथ सुरक्षा बीमा योजना का लाभ नि:शुल्क मिल रहा

जाम्बिया के प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक का विजिट कर बैंकिंग सहकारिता की कार्यप्रणाली को जाना

लोन की रिकवरी के लिए सहकारिता विभाग हुआ सख्त, गारंटरों और बकायादारों से अब ऐसे होगी ऋणों की वसूली

कॉनफैड ने राज्य सरकार को दिया 21.73 लाख रुपये का लाभांश, सहकारिता मंत्री को सौंपा चेक

सहकारी बैंक का कर्ज चुकाए बिना बेच दी बंधक जमीन, सहकारिता विभाग ने शुरू की रजिस्ट्री शून्य घोषित करने की प्रक्रिया

सहकारिता विभाग ने 6 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फर्मों को किया ब्लेक लिस्टेड

सहकारी समितियों को डिपोजिटर्स एवं कर्जदारों की सूचियां सार्वजनिक करने का निर्देश

25 हजार करोड़ रुपये के रिकार्ड सहकारी फसली ऋण वितरण की घोषणा, 35 लाख किसान लाभान्वित होंगे

सहकारी सोसाइटी के नो-ड्यूज प्रमाण पत्र के बाद ही कृषि भूमि की रजिस्ट्री और इंतकाल दर्ज हो – राजपाल

 

 

error: Content is protected !!