पैक्स के लिए राहत की बड़ी खबर, सहकारी फसली ऋण वितरण के ब्याज अनुदान के 60 करोड़ 20 लाख रुपये जारी
जयपुर, 31 जनवरी (मुखपत्र)। राज्य सरकार द्वारा ब्याजमुक्त अल्पकालीन फसली ऋण वितरण एवं वसूली की एवज में जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों (डीसीसीबी) को 60 करोड़ 20 लाख रुपये से अधिक राशि जारी कर दी है। राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत सहकारी फसली ऋण वितरण पर 4 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जाता है। इसमें से 2 प्रतिशत राशि, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा ग्राम सेवा सहकारी समितियों (पैक्स/लैम्पस) को पास-ऑन की जाती है।
अपैक्स बैंक से प्राप्त अधिकृत जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा संख्या 170 के अंतर्गत ब्याजमुक्त फसली ऋण योजना के तहत वितरित ऋणों की 1 सितम्बर 2023 से 31 मार्च 2024 तक वसूली की एवज में बैंकों से प्राप्त क्लेम के आधार पर दो किश्तों में कुल 60 करोड़ 20 लाख 12 हजार 842 रुपये की राशि जारी की गयी है। इनमें 22 जनवरी 2025 को पहली किश्त में 30 करोड़ 20 लाख 12 हजार 842 रुपये और 23 जनवरी को दूसरी किश्त में 30 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं।
बैंकवाइज प्राप्त 4 प्रतिशत ब्याज अनुदान राशि
सीसीबी राशि
अजमेर 1 करोड़ 94 लाख रुपये
अलवर 2 करोड़ 50 लाख रुपये
बांसवाड़ा 1 करोड़ 11 लाख रुपये
बारां 1 करोड़ 17 लाख रुपये
बाड़मेर 1 करोड़ 58 लाख रुपये
भरतपुर 97 लाख 70 हजार रुपये
भीलवाड़ा 3 करोड़ 38 लाख रुपये
बीकानेर 2 करोड़ 11 लाख रुपये
बूंदी 2 करोड़ 06 लाख रुपये
चित्तौडग़ढ़ 3 करोड़ 41 लाख रुपये
चूरू 1 करोड़ 50 लाख रुपये
दौसा 1 करोड़ 20 लाख रुपये
डूंगरपुर 74 लाख 92 हजार रुपये
हनुमानगढ़ 3 करोड़ 59 लाख रुपये
जयपुर 5 करोड़ 06 लाख रुपये
जैसलमेर 91 लाख 65 हजार रुपये
जालौर 2 करोड़ 05 लाख रुपये
झालावाड़ 2 करोड़ 52 लाख रुपये
झुंझुनूं 2 करोड़ 17 लाख रुपये
जोधपुर 1 करोड़ 13 लाख रुपये
कोटा 1 करोड़ 98 लाख रुपये
नागौर 83 लाख 46 हजार रुपये
पाली 2 करोड़ 49 लाख रुपये
सवाईमाधोपुर 1 करोड़ 72 लाख रुपये
सीकर 3 करोड़ 77 लाख रुपये
सिरोही 91 लाख 31 हजार रुपये
श्रीगंगानगर 3 करोड़ 37 लाख रुपये
टोंक 1 करोड़ 92 लाख रुपये
उदयपुर 1 करोड़ 99 लाख रुपये
कुल : 60 करोड़ 20 लाख रुपये
सभी पैक्स का सुचारू संचालन और उनकी आर्थिक सुदृढ़ता हमारी प्राथमिकता – मंजू राजपाल
कॉमन कैडर एवं पैक्स कार्मिकों की अन्य मांगों पर सहकारिता मंत्री के साथ सकारात्मक वार्ता
कोटा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक को सीजीटीएमएसई की मेम्बरशिप मिली
हाई कोर्ट ने सहकारी सोसाइटी के बर्खास्त व्यवस्थापक की सेवाएं बहाल की