सहकारिता

कॉमन कैडर एवं पैक्स कार्मिकों की अन्य मांगों पर सहकारिता मंत्री के साथ सकारात्मक वार्ता

जयपुर, 28 जनवरी (मुखपत्र)। नवगठित राजस्थान बहुउद्देश्यीय सहकारी कर्मचारी यूनियन जयपुर ने ग्राम सेवा सहकारी समिति (पैक्स/लैम्पस) में कार्यरत व्यवस्थापकों, सहायक व्यवस्थापकों एवं अन्य कर्मचारियों की अतिलम्बित मांगों के समाधान के लिए प्रयास आरम्भ कर दिये हैं। प्रांतीय अध्यक्ष हनुमान सिंह राजावत के नेतृत्व में प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्षों के शिष्टमंडल ने जयपुर में 27 एवं 28 जनवरी 2025 को, दो दिवसीय प्रवास के दौरान सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक, सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, राजस्थान श्रीमती मंजू राजपाल और राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (अपेक्स बैंक) के प्रबंध निदेशक संजय पाठक से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन प्रस्तुत कर, अपनी मांगों की ओर ध्यान आकृष्ट किया।

प्रांतीय अध्यक्ष राजावत ने बताया कि सहकारिता मंत्री ने वार्ता के दौरान कॉमन कैडर की मांग के प्रति सकारात्मक रुख दिखाया और ब्याज अनुदान की राज्य सरकार के हिस्से की राशि शीघ्र जारी करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही, अन्य मांगों को लेकर रजिस्ट्रार एवं अपेक्स बैंक एमडी को निर्देशित करने का भरोसा दिया। इसके उपरांत यूनियन के पदाधिकारियों ने अपेक्स बैंक एमडी को ऐरियर ब्याज पर रिवर्स एंट्री के लिए प्रदेशभर में एक समान प्रक्रिया के लिए निवेदन किया गया।

सहकारिता मंत्री एवं प्रमुख शासन सचिव को दिये गये ज्ञापन में साल 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की घोषणा के अनुरूप प्रदेश की 8000 से अधिक समितियों में कार्यरत पैक्स कार्मिकों के लिए जिला स्तरीय कैडर बनाने, ग्राम सेवा सहकारी समितियों में 10 जुलाई 2017 से पहले नियुक्त ऐसे कर्मचारी, जो स्क्रीनिंग से वंचित रह गये हैं, के नियमितिकरण की अनुशंसा के लिए स्क्रीनिंग प्रक्रिया पुन: आरम्भ करने, राज्य में ऋण असंतुुलन वाली 1800 से अधिक ग्राम सेवा सहकारी समितियों, जहां नियमित कर्मचारियों को पिछले दो साल से वेतन नहीं मिला, के कार्मिकों को जीवन निर्वाह के लिए सम्बंधित जिला केंद्रीय सहकारी बैंक से अग्रिम राशि उपलब्ध कराने तथा फसली ऋण की वसूली की एवज में भारत सरकार और राजस्थान सरकार से मिलने वाली ब्याज अनुदान की राशि का भुगतान दिये जाने की मांग की गयी।

शिष्टमंडल में प्रांतीय अध्यक्ष राजावत के साथ प्रदेश महामंत्री देवेंद्र सैदावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजेंद्र कुमार शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष बलदेवाराम गेट, गंगानगर जिलाध्यक्ष जसवंत पचार, बीकानेर जिलाध्यक्ष राकेश सारण, प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष नंदलाल रेदास, नागौर जिलाध्यक्ष भंवराराम बाजिया, सीकर जिलाध्यक्ष दुर्गासिंह सूडा, झुंझुनूंं जिलाध्यक्ष रामसिंह डूमरा, जालौर जिलाध्यक्ष खेतपाल सिंह बालोत, बीकानेर संभाग अध्यक्ष गिरधारीलाल शर्मा के अलावा सिरोही से नैनाराम कुमावत, श्रीगंगानगर से हेतराम भूकर, मानसिंह शेखावत, प्रकाश सैनी, बीकानेर से रामनिवास नैण व लिखमाराम, नागौर से पवन चाहर, राजिंद्र बिश्नोई व सुरेश चाहर आदि भी शामिल रहे।

error: Content is protected !!