रिफायनेंस मिलने से गद्गद भूमि विकास बैंकों के अध्यक्षों ने प्रमुख शासन सचिव और प्रबंध निदेशक का जताया आभार
जयपुर, 30 जनवरी (मुखपत्र)। दीर्घकालीन सहकारी साख संरचना को आर्थिक सम्बल प्रदान करने के लिए नाबार्ड से राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड (SLDB) को 60 करोड़ रुपये का पुनर्वित्त (Refinance) मिलने और राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) से मिलने वाली कर्ज के ब्याज दर में कटौती किये जाने से प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों मे प्रसन्नता का माहौल है।
राज्य सरकार की 7 प्रतिशत एवं 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान योजनाओं में ऋण वितरण हेतु राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) की ओर से 60 करोड़ रुपये का रिफायनेंस दिलाने के लिए प्रदेश के समस्त पीएलडीबी (PLDB) की तरफ से चित्तौडग़ढ़ प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष बद्रीलाल जाट और सीकर पीएलडीबी अध्यक्ष कैलाश चंद्र शर्मा ने पुनर्वित्त दिलाने और कर्ज की ब्याज दर में कटौती करवाने के लिए प्रमुख शासन सचिव (सहकारिता) मंजू राजपाल और राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक जितेंद्र प्रसाद शर्मा का आभार व्यक्त किया।
दोनों अध्यक्ष, गुरुवार को जयपुर पहुंचे और श्रीमती मंजू राजपाल एवं जितेंद्र प्रसाद से मुलाकात कर, बुके भेंट कर आभार व्यक्त किया। दोनों अध्यक्षों ने विश्वास जताया कि नाबार्ड से पुनर्वित्त मिलने के उपरांत प्रदेश में दीर्घकालीन साख संरचना मजबूत होगी, जिससे पीएलडीबी और किसान लाभान्वित होंगे।
उल्लेखनीय है कि बद्रीलाल जाट, कपासन विधानसभा क्षेत्र के विधायक और चित्तौडग़ढ़ जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं।