पांच सहकारी अफसरों को मिली पोस्टिंग, पांच अन्य को पदस्थापन का इंतजार
जयपुर, 19 मई (मुखपत्र)। राज्य सरकार ने राज्य सहकारिता सेवा के पांच अधिकारियों का पदस्थापन कर दिया गया है। इनमें एक उप रजिस्ट्रार और 4 सहायक रजिस्ट्रार हैं। हालांकि, इसके बाद भी पांच सहकारी अधिकारी एपीओ (A.P.O.) हैं।
सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतमकुमार दक की भ्रष्टाचार, वित्तीय अनियमितता और पद के दुरूपयोग के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति के चलते कई महीनों से पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे जगदीशकुमार सुथार, उप रजिस्ट्रार को उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां बाड़मेर के पद पर लगाया गया है। बताया जाता है कि तब सुथार, प्रमुख शासन सचिव/रजिस्ट्रार या अपेक्स बैंक एम.डी. की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली सीसीबी की समीक्षा बैठकों में भी पूरी तैयारी से नहीं आते थे।
सहकारिता विभाग के संयुक्त शासन सचिव दिनेशकुमार जांगिड़ की ओर से जारी आदेशानुसार, चार सहायक रजिस्ट्रारों में तबस्सुम कुरैशी को सहायक रजिस्ट्रार (लीव रिजर्व) कार्यालय अजमेर जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार के पद पर लगाया गया है। वे चार महीने उपरांत, 30 सितम्बर 2025 को आधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने वाली हैं। उनके अलावा अल्का द्विवेदी को एडिशनल ईओ चूरू केंद्रीय सहकारी बैंक, अशोकदीप पिंगोलिया को सहायक रजिस्ट्रार कोटपूतली-बहरोड़ तथा सुरेंद्रकुमार चौधरी को कॉन्फैड में प्रतिनियुक्ति पर सहायक रजिस्ट्रार के पद पर लगाया गया है।
पांच अफसरों को पदस्थापन का इंतजार
फिलहाल, पांच अफसर अब भी पदस्थापन के इंतजार में हैं। ये सभी 15-16 जनवरी 2025 की मध्यरात्रि जारी स्थानांतरण आदेश के बाद से आदेशों की प्रतीक्षा में हैं। इनमें दो ज्वाइंट रजिस्ट्रार – केदारमल मीणा और दीपक बेरवाल, एक उप रजिस्ट्रार सुभाष चंद सिरवा और दो एसिस्टेंट रजिस्ट्रार – सुलोचना मेहरा एवं राजेशकुमार शामिल हैं।
थानवी को अतिरिक्त कार्यभार
प्रधान कार्यालय में सहायक रजिस्ट्रार (प्रोटोकॉल) के पद पर कार्यरत राजीव थानवी को फलसब्जी क्रय विक्रय सहकारी समिति लि., जयपुर के पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। थानवी की केवल सात माह की सरकारी सेवाएं शेष हैं।
Top Trending News
पैक्स को सुदृढ़ किये बिना सहकारी ढांचा मजबूत नहीं हो सकता – अमित शाह
पैक्स को बड़े गोदामों के निर्माण के लिए तैयार करें – डॉ. भूटानी
राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला, देश के सहकारी क्षेत्र के लिए गौरव : डॉ. भूटानी
सहकारिता विभाग ने 50 प्राथमिक सहकारी समितियां के गठन की स्वीकृति जारी की
नया कोऑपरेटिव कोड सहकारी समितियों के आधुनिकीकरण की दिशा में महत्ती कदम – भजनलाल शर्मा
ऑडिट नहीं करवाने पर दो सहकारी सोसाइटियों के संचालक मंडल भंग, प्रशासक नियुक्त
https://mukhpatra.in/in-the-review-meeting-apex-bank-md-gave-instructions-to-reduce-npa-and-increase-loans-in-non-farming-sector/
भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड की देश में पहली लीडरशिप मीट का गंगानगर में आयोजन
मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना लागू, ऋणियों का अवधिपार ब्याज और दंडनीय ब्याज माफ होगा
सरकार ने 2 लाख से अधिक किसानों को दी राहत, फसली ऋण अदायगी की तिथि बढ़ाई
आजादी के 75 वर्ष बाद देश को मिल रही पहली कोऑपरेटिव यूनिवर्सिटी