सहकारी बैंकों में सीर्धी भर्ती का परीक्षा परिणाम इसी सप्ताह घोषित होने की संभावना
जयपुर, 23 जून (मुखपत्र)। राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड, जयपुर के तत्वावधान में आयोजित राजस्थान के सहकारी बैंकों में सीधी भर्ती का परीक्षा परिणाम इस सप्ताह में आने की प्रबल सम्भावना है। पहले यह परीक्षा परिणाम 18 जून के आसपास अपेक्षित था। बताया जा रहा है कि कुछ तकनीकी कारणों से परीक्षा परिणाम अब शुक्रवार या इससे पहले संभावित है। आई.बी.पी.एस. (बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान) द्वारा इस साल 1 अप्रेल से 13 अप्रेल तक सीधी भर्ती के लिये ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया था।
भर्ती बोर्ड के अधिकृत सूत्रों ने बताया कि चूंकि, राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड एवं प्रदेश के 29 जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों का परीक्षा परिणाम बैंकवाइज डिक्लेर किया जाना है, इसलिए आईबीपीएस की ओर से परीक्षा परिणाम तैयार करने में पूरी सावधानी बरती जा रही है। आईबीपीएस आरबीआई, सेबी, नाबार्ड, एसबीआई, जीआईसी सहित बैंकिंग सेक्टर में कार्मिक चयन के लिये अपनी सेवाएं प्रदान करने वाला विश्वसनीय संस्थान है।
1 से 13 अप्रेल हुआ था एग्जाम
उल्लेखनीय है कि अपेक्स बैंक एवं विभिन्न जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों में बैंकिंग असिस्टेंट पद के लिए 1 अप्रेल, मैनेजर पद के लिए 5 अप्रेल एवं सीनियर मैनेजर व कम्प्यूटर प्रोग्रामर पद के लिए 13 अप्रेल, 2025 को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गयी थी। कुल 449 पदों के लिए एग्जाम हुआ था। इनमें बैंकिंग सहायक संवर्ग के 336, प्रबंधक संवर्ग के 101, कम्प्यूटर प्रोग्रामर संवर्ग के 7 और वरिष्ठ प्रबंधक (अपेक्स बैंक) संवर्ग के 5 पद शामिल हैं।
Top Trending News
‘उपहार’ ब्राण्ड को अधिक व्यापक और विश्वसनीय बनाया जाए – मंजू राजपाल
ऋणियों के लिए आर्थिक संजीवनी साबित हो रही है मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना
तकनीक के सही प्रयोग से ही बैकिंग क्षेत्र की प्रगति संभव : डॉ. राजीव सिवाच
प्रदेश की इन सहकारी समितियों में बनेंगे 250 मीट्रिक टन क्षमता के नये गोदाम, सरकार देगी अनुदान
सहकारी समितियां में जीर्ण-शीर्ण गोदामों की जगह बनेंगे नये गोदाम, सहकारिता विभाग ने दी स्वीकृति
धारा 55 एवं 57 के लम्बित प्रकरणों की जांच निर्धारित अवधि में पूर्ण की जाये – मंजू राजपाल
कर्जमाफी से कहीं बेहतर है सहकारी बैंक की मुख्यमंत्री ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना
सहकारी सोसाइटियों के लिए 500 मीट्रिक टन के नये गोदाम स्वीकृत किये जायें – मंजू राजपाल
शेष रही ग्राम पंचायतों में ग्राम सेवा सहकारी समितियां का गठन शीघ्रता से करें – मंजू राजपाल
राज सहकार दुर्घटना बीमा योजना पुन: लागू, किसानों को मिलेगा 10 लाख रुपये का बीमा कवर
हाईकोर्ट ने संचालक मंडल के चुनाव में अयोग्यता सम्बंधी उपनियम को असंवैधानिक बताते हुए खारिज किया
पैक्स को बड़े गोदामों के निर्माण के लिए तैयार करें – डॉ. भूटानी