भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर सरकारी विभागों में होगी बम्पर भर्ती
सहकारी बैंकों और राजफैड में सीधी भर्ती की विज्ञप्ति भी 12 से 14 नवम्बर के बीच जारी होगी
जयपुर, 28 नवम्बर (मुखपत्र)। राजस्थान में भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की पहली वर्षगांठ पर बम्पर भर्तियां की जायेंगी। इसके लिए एक अनौपचारिक कमेटी बनायी गयी है, जिसका अध्यक्ष अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार को बनाया गया है, जो पूर्व में सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव और रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां रह चुके हैं। वे सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए रिक्त पदों की सूचना और भर्ती की तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं। राजस्थान राज्य सहकारी बैंक, केंद्रीय सहकारी बैंकों और राजस्थान राज्य सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (राजफैड) में रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की विज्ञप्ति भी सरकार की वर्षगांठ पर जारी करने की तैयारी है। अपेक्स बैंक और जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों में 449 एवं राजफैड में 49 पदों पर सीधी भर्ती प्रस्तावित है।
सूत्रों ने बताया कि भजनलाल शर्मा सरकार की पहली वर्षगांठ पर राजस्थान के विभिन्न सरकारी विभागों में दिसम्बर, 2024 के दूसरे सप्ताह में एक साथ भर्ती की विज्ञप्तियां जारी की जाएंगी। इसी परिपेक्ष्य में सहकारी बैंकों एवं राजफैड में सीधी भर्ती की विज्ञप्ति भी संभवत: 12, 13 या 14 दिसम्बर, 2024 को जारी की जाएगी। राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड के स्तर पर सीधी भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने की तैयारी पूर्ण हो चुकी है।
राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (अपेक्स बैंक) जयपुर और प्रदेश के समस्त जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों (डीसीसीबी) में 1 अप्रेल 2024 की रिक्तियों के आधार पर विभिन्न कैडर के 449 पदों पर सीधी भर्ती की जायेगी। इसी प्रकार, राजफैड में विभिन्न कैडर के 49 पदों पर सीधी भतीग् की जानी है। सभी भर्तियों के लिए आईबीपीएस के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करवायी जायेगी, जिसके लिए सहकारी भर्ती बोर्ड के स्तर पर पूरी तैयारी कर ली गयी है।
कहां कितने पदों पर होगी भर्ती
सहकारी बैंक (449 पद): वरिष्ठ प्रबंधक वर्ग के 5, प्रबंधक वर्ग के 101, कम्प्यूटर प्रोग्रामर वर्ग के 7 और बैंकिंग सहायक वर्ग के 336 पद।
राजफैड (49 पद) : लेखाधिकारी के 2, एनिमल न्यूट्रिशियन ऑफिसर का 1, प्रोग्रामर का 1, सहायक प्रबंधक (सामान्य) के 4, सहायक प्रबंधक (गुणवत्ता नियंत्रण) के 11, कनिष्ठ लेखाकार के 11, जूनियर एसिस्टेंट के 12, ऑपरेटर (कैटल फीड) के 3, फिटर के 2 तथा सूचना सहायक के 2 पद।