राजस्थान बहुउद्देश्यीय सहकारी कर्मचारी यूनियन के हनुमान सिंह राजावत प्रदेशाध्यक्ष चुने गये
जयपुर, 29 नवम्बर (मुखपत्र)। जुझारू सहकार नेता हनुमान सिंह राजावत को राजस्थान बहुउद्देश्यीय सहकारी कर्मचारी यूनियन को प्रदेशाध्यक्ष चुना गया है। शुक्रवार को जयपुर में होटल रूबी में आयोजित प्रदेश के ग्राम सेवा सहकारी सोसाइटी कर्मचारियों के अग्रणी प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से राजावत को प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। प्रदेश स्तरीय बैठक में 21 जिलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। पैक्स एवं लैम्पस कर्मचारियों की विभिन्न मांगों पर गहन विचार-विमर्श के उपरांत, जुझारू व्यक्ति के हाथ में संगठन की कमान सौंपने का निर्णय हुआ, जिसके पश्चात, जालौर जिलाध्यक्ष हनुमान सिंह राजावत को सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष चुना गया और उन्हें कार्यकारिणी गठित करने के लिए अधिकृत किया गया।
बैठक के दौरान, प्रत्येक जिले से एक प्रतिनिधि को कार्यकारिणी में शामिल किया गया, जिन्हें प्रदेश कार्यकारिणी में दायित्व सौंपा जायेगा। इनमें जालौर से हनुमान सिंह राजावत, नागौर से भंवराराम चौधरी, डूंगरपुर से हेमंत व्यास, बांसवाड़ा से महिपाल सिंह, उदयपुर से मदन मेनारिया, श्रीगंगानगर से गिरधारीलाल शर्मा, अनूपगढ़ से हेतराम भूकर, दौसा से रमेश भारद्वाज/विजेंद्र शर्मा, अलवर से देवेंद्र कुमार सैदावत, प्रतापगढ़ से लोकेंद्र सिंह, शाहपुरा से गजानंद कुमावत, भीलवाड़ा से सत्यनारायण तिवारी, सीकर से दुर्गा सिंह, नीमकाथाना से अमर सिंह, चूरू से पवन कुमार पूनिया, डीडवाना से बलदेवाराम गेट, सलूम्बर से नरपत सिंह, टोंक से शिवचरण शर्मा, चित्तौडग़ढ़ से देवेंद्र सिंह शक्तावत, बारां से संदीप गोचर और राजसमंद से रोशन कुमावत शामिल हैं।
राजावत में सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाये जाने पर सभी का आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि वे पैक्स, लैम्पस कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित मांगों के समाधान के लिए पुरजोर कोशिश करेंगे। समाचार लिखे जाने तक बैठक की कार्यवाही जारी थी।