सहकारिता

ब्याज दर में कटौती और पुनर्वित्त से राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक को मिली दोहरी राहत

एमडी, जीएम और बैंक अधिकारियों ने जताया प्रमुख शासन सचिव का आभार

जयपुर, 28 जनवरी (मुखपत्र)। नाबार्ड से राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड (SLDB) को 60 करोड़ रुपये का पुनर्वित्त जारी करवाने और राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) से मिलने वाले ऋण की ब्याज दर में कटौती करवाने के लिए, सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती मंजू राजपाल की चहूं ओर वाहवाही हो रही है। पुनर्वित्त मिलने से राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक के गलियारे चहचहा रहे हैं।

करीब 6 माह से लम्बित 60 करोड़ रुपये पुनर्वित्त दिलाने एवं एनसीडीसी से लिये जाने वाले कर्ज की ब्याज दर में 0.57 रुपये की कटौती करवाने में उल्लेखनीय भूूमिका निभाने पर प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां श्रीमती मंजू राजपाल का राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक की ओर से आभार व्यक्त किया गया। एसएलडीबी एमडी जितेंद्र प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में बैंक के अधिकारियों के एक शिष्टमंडल ने श्रीमती राजपाल को बुके भेंट कर उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। इनमें महाप्रबंधक उषा कपूर सत्संगी और बैंक के पांच उप-महाप्रबंधक – कार्तिक शर्मा, भंवरलाल बोसाना, गौरीशंकर सुथार, प्रदीप मित्तल और सरजीत यादव शामिल रहे।

सम्बंधित समाचार

नाबार्ड द्वारा राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक को 60 करोड़ रुपये का पुनर्वित्त जारी

error: Content is protected !!