सहकारिता

पैक्स, सीएससी पर राष्ट्रीय महासंगोष्ठी 21 जुलाई को, अमित शाह उद्घाटन करेंगे

नई दिल्ली, 20 जुलाई। केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह 21 जुलाई को नई दिल्ली में प्राथमिक कृषि ऋण समिति (पैक्स) द्वारा कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) की सेवा शुरू करने पर एक राष्ट्रीय महासंगोष्ठी का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी उपस्थित रहेंगे।

संगोष्ठी का आयोजन सहकारिता मंत्रालय का विभाग, राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी), सीएससी के सहयोग से कर रहा है। इस कार्यक्रम में पैक्स द्वारा सीएससी की सेवाएं प्रदान किए जाने से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। अब तक कुल 17000 पैक्स, सीएससी पोर्टल पर ऑनबोर्ड हो चुके हैं, जिनमें से 6,000 से अधिक पैक्स, सीएसएस के रूप में सेवाएं देना शुरू कर रहे हैं।

हाल ही में सहकारिता मंत्रालय ने कई कदम उठाते हुए संबंधित मंत्रालयों के परामर्श से, पैक्स को कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के रूप में कार्य करने, एफपीओ बनाने, एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए आवेदन करने, खुदरा पेट्रोल/डीजल पम्प आउटलेट खोलने, जन औषधि केंद्र खोलने, उर्वरक वितरण केंद्रों के रूप में काम करने आदि के लिए भी सक्षम बनाया गया है। पैक्स के जरिए सीएससी सेवाओं की डिलिवरी इनके सुदृणीकरण की दिशा में नया कदम है, जिससे अब, पैक्स देश में कॉमन सर्विस सेंटर की तरह सुविधाएं भी दे सकेंगे और इसका लाभ देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले करोड़ों लोगों को मिलेगा।

 

error: Content is protected !!