राज्यसहकारिता

मुख्य सचिव सुधांश पंत ने राष्ट्रीय सहकार मसाला मेले का भ्रमण कर फीडबैक लिया, व्यवस्थाओं पर संतोष जताया

फोटो कैप्शन : मुख्य सचिव को उदयपुर भंडार के बारे में जानकारी देते एडिशनल रजिस्ट्रार आशुतोष भट्ट और भंडार के महाप्रबंधक राजकुमार खांडिया।

जयपुर, 26 मई (मुखपत्र)। मुख्य सचिव सुधांश पंत ने रविवार को जवाहर कला केंद्र में आयोजित किये जा रहे राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला का विजिट कर, सहकारिता विभाग और राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ के अधिकारियों की हौसला अफजाई की। मुख्य सचिव ने मेले में कॉनफेड, उदयपुर सहकारी थोक भंडार, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, तिलम संघ, जयपुर डेयरी, कोटा भंडार सहित राजस्थान में विभिन्न स्टॉल्स का निरीक्षण किया और सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से बातचीत कर, उत्पादों की जानकारी और मेले का फीडबैक लिया। श्री पंत ने विजिट के दौरान सहकार मसाला मेले की सराहना करते हुये आयोजन पर संतोष व्यक्त किया।

सहकारिता विभाग और उपभोक्ता संघ के संयुक्त तत्वावधान में मेले का आयोजन 19 से 28 मई 2024 तक जवाहर कला केंद्र में किया जा रहा है।

राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला में उदयपुर थोक भंडार की स्टाल पर आंवला कैंडी का स्वाद लेते मुख्य सचिव सुधांश पंत।

कार्यक्रमों का कलैण्डर बनाकर आयोजन करें

इस बार, माह के अंतिम दिनों में मेले के आयोजन के बारे मेें पूछे जाने पर मुख्य सचिव को बताया गया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण, भारत निर्वाचन आयोग व राज्य निर्वाचन आयोग के साथ-साथ राज्य सरकार से मंजूरी मिलने में समय लगा, जिस कारण इस बार मेला माह की अंतिम तारीख तक पहुंच गया जबकि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 12 से 21 मई 2024 तक राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला आयोजित किया जाने वाला था।

इस पर मुख्य सचिव ने कहा कि राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला सहित अन्य सभी कार्यक्रमों का कलैण्डर बनाकर आयोजन किया जाये ताकि सहकारिता के माध्यम से आमजन को समयबद्ध एवं बेहतर सुविधायें उपलब्ध हो सकें। उन्होंने इस प्रकार के आयोजन से सहकारी क्षेत्र की संस्थाओं को एक प्लेटफार्म मिलता है, जिससे उनके सदस्यों के द्वारा तैयार की जा रहे उत्पादों एवं सेवाओं के विस्तार का मौका मिलता है, इसलिये सहकार मसाला मेला सहित ऐसे आयोजन समयबद्ध रूप से होने चाहियें।

इस अवसर पर अतिरिक्त रजिस्ट्रार-प्रथम राजीव लोचन शर्मा, कॉनफैड एमडी श्रीमती शिल्पी पाण्डे, जयपुर जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार श्रीमती गुंजन चौबे, एडिशनल रजिस्ट्रार (मार्केटिंग) आशुतोष भट्ट, जयपुर सीसीबी एमडी मदन गुर्जर, को-ऑपरेटिव प्रेस एमडी मुरार सिंह जाड़ावत, ज्वाइंट रजिस्ट्रार (कन्ज्यूमर) दिनेश शर्मा, उदयपुर भंडार के महाप्रबंधक राजकुमार खांडिया सहित सहकारिता विभाग, उपभोक्ता संघ एवं मेला समिति के अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

error: Content is protected !!