मांगों के समर्थन में केंद्रीय सहकारी बैंकों के कार्मिकों ने दिया धरना
श्रीगंगानगर, 14 जुलाई (मुखपत्र) । अपने 16 सूत्री मांग पत्र के समर्थन में केंद्रीय सहकारी बैंकों के अधिकारियों, कर्मचारियों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप, सोमवार को कुछ बैंकों के प्रधान कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया। राजस्थान कोऑपरेटिव बैंक एम्प्लाइज यूनियन और राजस्थान कोऑपरेटिव बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन की कुछ जिला इकाईयों ने अपनी मांगों के समर्थन में 17 जुलाई 2025 को एक दिन की हड़ताल की कॉल दे रखी है। इसी दिन भारत सरकार के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह एक दिन के दौरे पर राजस्थान आ रहे हैं। वे जयपुर में एक विशाल सम्मेलन को सम्बोधित करने के साथ-साथ प्रदेश में सहकार से समृद्धि अभियान की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे।
श्रीगंगानगर में एम्प्लॉइज यूनियन के सचिव राजेश शर्मा और ऑफिसर्स एसोसिएशन के सचिव महेश सिरोही के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। धरनार्थी कार्मिकों ने नारेबाजी भी की। बाड़मेर में ऑफिसर्स ऐसासिएशन के अध्यक्ष अमरराम चौधरी, यूनियन के सचिव विक्रमसिंह के नेतृत्व में हैडऑफिस के समक्ष धरना दिया गया। नागौर में केंद्रीय सहकारी बैंक के गांधी चौक स्थित प्रधान कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया, जिसका नेतृत्व एसोसिएशन एवं यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रेमसुख पिचकिया और सचिव दीपक शर्मा ने किया।

शाह को ज्ञापन भेजा, 21 से अनिश्चितकालीन हड़ताल
श्रीगंगानगर इकाई के राजेश शर्मा एवं महेश सिरोही के अनुसार, श्रीगंगानगर यूनिट की ओर से केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह को ज्ञापन प्रेषित कर संगठन की मांगों से अवगत कराया गया है। ज्ञापन में राजस्थान सरकार पर श्रम विरोधी, सहकारी बैंकों के अस्तीत्व विरोधी एवं किसान विरोधी नीतियों का आरोप लगाते हुए स्पष्ट किया गया है कि यदि हमारी मांगे स्वीकार नहीं की गयी, तो 21 जुलाई 2025 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे।
ये है संगठन की प्रमुख मांगे
सहकारी बैंकों के ऋण की वसूली के लिए किसानों की जमीन नीलाम करने पर लगी रोक को हटाना, सहकारी बैंक कार्मिकों का अन्तर जिला स्थानान्तरण, दिनांक 01.01.2024 से ड्यू 17वां वेतन समझौता लागू करने हेतु कमेटी का गठन, राज्य सरकार एवं सहकारिता विभाग के आदेशानुसार सहकारी बैंकों में प्रति वर्ष डीपीसी करना, बैंकिंग सहायकों/प्रबन्धकों के मध्य वेतन श्रृंखला के अन्तर को समाप्त करना, 16वें वेतन समझौते में वार्ता कमेटी के साथ बनी सहमति अनुसार 15वें वेतन समझौते में देय जेएआईआईबी/सीएआईआईबी वेतन वृद्धि को वापिस लागू करना,
अवकाश के दिवस में कार्य करने पर एवजी अवकाश एवं नकद भुगतान करना, नव नियोजित कार्मिकों को नियमानुसार परिवीक्षा काल में पूर्ण वेतन का भुगतान करना, ऋण माफी योजना के अंतर्गत 765 करोड़ रुपये का बकाया ब्याज भुगतान, अल्पकालीन फसली ऋण पेटे बजट घोषणा के अनुरूप बकाया अनुदान क्लेम का तातारीख तक भुगतान, शीर्ष सहकारी बैंक में ऋण अनुपात से अधिक जमा हिस्सा राशि जिला सहकारी बैंकों को अविलम्ब लौटायी जाये, जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों को राज्य सहकारी बैंकों में विलय,
सहकारी बैंकों में मानव संसाधन की उपलब्धता/ आवश्यकता के सम्बन्ध में अमलोरपवनाथन कमेटी की रिपोर्ट अनुसार सुझावों को लागू करना, नागौर, पाली व जैसलमेर सीसीबी कार्मिकों को 16वें वेतन समझौते का लाभ देना, ऋण पर्यवेक्षक एवं अन्य कैडर कोटे से बैंकिंग सहायकों की भर्ती करना आदि शामिल है।
Top Trending News
बिहार के सहकारिता मंत्री ने किया उदयपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक का विजिट
श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए चार जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों को नाबार्ड ने किया सम्मानित
बांसवाड़ा सीसीबी की वार्षिक आमसभा सम्पन्न, बैंक को 3.43 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
सहकारी आंदोलन को मजबूत करने के लिए संचालक मंडल की भूमिका बढ़ानी होगी : सहकारिता मंत्री
‘सहकारिता का सफर : अतीत से वर्तमान तक’ प्रदर्शनी में सहकारी आंदोलन का दिग्दर्शन
केन्द्रीय सहकारी बैंकों की सेवाओं का विस्तार किया जायेगा : गौतम दक
करोड़ों छोटे किसानों और ग्रामीणों के कल्याण के लिए सहकारिता को पुनर्जीवित करना ही होगा – अमित शाह
राष्ट्रीय सहकारिता नीति की घोषणा जल्द, 20 साल के लिए बनेगी नीति : अमित शाह
केंद्रीय सहकारी बैंकों में लोन सुपरवाइजर के पदों पर होगी सीधी भर्ती
पैक्स व्यवस्थापकों की बैंकिंग सहायक बनने की तमन्ना जल्द पूरी होगी
झीलों की नगरी में राजस्थान की पहली को-ऑप बाइक राइड सेवा की शुरूआत, मंत्री गौतमकुमार ने किया शुभारम्भ
गोदाम निर्माण के लिए सहकारी समितियां को 16 लाख रुपये अनुदान मिलेगा, स्वीकृत गोदामों की सूची जारी
सहकारी समितियों की वार्षिक आमसभा 1 से 7 अक्टूबर के मध्य अनिवार्य रूप से सम्पन्न हो – दक
कोऑपरेटिव बैंकों में सीधी भर्ती का परीक्षा परिणाम घोषित, सहकारी बैंकों को 449 नये कार्मिक मिलेंगे
‘उपहार’ ब्राण्ड को अधिक व्यापक और विश्वसनीय बनाया जाए – मंजू राजपाल
ऋणियों के लिए आर्थिक संजीवनी साबित हो रही है मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना
तकनीक के सही प्रयोग से ही बैकिंग क्षेत्र की प्रगति संभव : डॉ. राजीव सिवाच
धारा 55 एवं 57 के लम्बित प्रकरणों की जांच निर्धारित अवधि में पूर्ण की जाये – मंजू राजपाल
राज सहकार दुर्घटना बीमा योजना पुन: लागू, किसानों को मिलेगा 10 लाख रुपये का बीमा कवर
हाईकोर्ट ने संचालक मंडल के चुनाव में अयोग्यता सम्बंधी उपनियम को असंवैधानिक बताते हुए खारिज किया