हनुमानगढ़ पीएलडीबी में संचालक मंडल के दो सदस्य निर्विरोध निर्वाचित, दो पद रिक्त
सामान्य वर्ग के आठ सदस्यों के चुनाव के लिए 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
हनुमानगढ़, 30 जून (मुखपत्र)। हनुमानगढ़ प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड में संचालक मंडल के दो सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया है जबकि दो पद सम्बंधित श्रेणी के उम्मीदवार के अभाव में रिक्त रह गये। अब शेष सदस्यों के चुनाव के लिए 5 जुलाई को मतदान एवं मतगणना होगी, तदोपरांत 6 जुलाई को पदाधिकारियों का चुनाव होगा।
चुनाव अधिकारी हरीसिंह शर्मा, सहायक रजिस्ट्रार ने बताया कि नामवापसी का समय समाप्त होने के पश्चात महिला वर्ग और अनुसूचित जाति वर्ग से एक-एक उम्मीदवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया जबकि डेलिगेट सदस्यों में महिला वर्ग के दूसरे पद के लिए तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग का उम्मीदवार नहीं होने के कारण संचालक मंडल के इन दो सदस्यों के पद रिक्त रह गये।
आठ पद के लिए 14 उम्मीदवारों में मुकाबला
उन्होंने बताया कि अब सामान्य वर्ग आठ सदस्यों के निर्वाचन के लिए 14 उम्मीदवार शेष हैं, जिन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। इनमें जयदीप सिंह (जोड़कियां) को वायुयान, प्रमोद कुमार (ढाबा) को अलमारी, भवानी शंकर (गंधेली) को मोमबत्तियां, मदनलाल (डबलीवास पेमा) को नारियल, मोहम्मद मुश्ताक (नई खुंजा) को किताब, योगेश कुमार (चोहलांवाली) को छत का पंखा, राजेंद्र कुमार (जसाना) को डीजल पम्प, विजेंद्र (दीपलाना) को गैस का चूल्हा, वेदप्रकाश (गंधेली) को कांच का गिलास, शबीर मोहम्मद (नई खुंजा) को जग, शिवप्रकाश उर्फ शिवकुमार (खेदासरी) को ईंट, संदीप (पंडितावाली) को कैमरा, सुरेंद्र कुमार (रामपुरा) को बंगला और हरीशकुमार (तलवाड़ा झील) को ब्रुश चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।