राज्यसहकारिता

सहकारिता सामाजिक स्वावलम्बन एवं आर्थिक उन्नयन का आधार – रतनू

जयपुर, 1 जुलाई (मुखपत्र)। सहकारिता रजिस्ट्रार मेघराज सिंह रतनू ने कहा कि सहकारिता हर वर्ग के सामाजिक स्वावलम्बन एवं आर्थिक उन्नयन का आधार है। उन्होंने कहा कि विश्व भर में लगभग एक अरब व्यक्ति सहकारिता से जुड़े हुए हैं। इस प्रकार देखें तो हर छठा व्यक्ति किसी न किसी रूप में सहकारिता से जुड़ा है। वे शनिवार को 101वें अन्तरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के उपलक्ष्य में राइसेम में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सहकारिता की इस व्यापक पहुंच को उसकी शक्ति बनाकर विश्व की संरचनात्मक व्यवस्था को एक बार पुन: दुरूस्त करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सहकारिता की भावना एक सबके लिए-सब एक के लिए के साथ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की समृद्धि को उन्नत किया जाए। सहकारिता के द्वारा सतत विकास में बेहतर योगदान दिया जा सकता है।

इससे पूर्व, अन्तरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर राइसेम परिसर में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवं प्रमुख शासन सचिव श्रीमती श्रेया गुहा के संदेश का वाचन किया गया। इस दौरान रजिस्ट्रार एवं विभागीय अधिकारियों ने परिसर में पौधारोपण किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त रजिस्ट्रार-प्रथम राजीव लोचन शर्मा, सीनियर एडिशनल रजिस्ट्रार शोभिता शर्मा, राइसेम के अतिरिक्त निदेशक कार्तिकेय मिश्र, जयपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक एम.एल. गुर्जर, अपेक्स बैंक के महाप्रबंधक राजेंद्र मीणा, उपभोक्ता संघ के महाप्रबंधक राजेंद्र सिंह सहित सहकारिता विभाग, राइसेम एवं अन्य सहकारी संस्थाओं के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!