राज्यसहकारिता

ग्राम सेवा सहकारी समितियों में खुलेंगे पेट्रोल पम्प, 27 सितम्बर तक आवेदन कर सकेंगे

जयपुर, 4 सितम्बर (मुखपत्र)। ग्राम सेवा सहकारी समिति (पैक्स, लैम्पस) में पेट्रोल पम्प डीलरशिप के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय ने नियमों में संशोधन किया है। ग्राम सेवा सहकारी समितियों द्वारा आवेदन करने पर पेट्रोल पम्प आवंटन में आरक्षण निर्धारित किया गया है। इससे अब ग्राम सेवा सहकारी समितियों में पेट्रोल पम्प डीलरशिप की राह आसान हुई है।

सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार मेघराज सिंह रतनू ने बताया कि इच्छुक ग्राम सेवा सहकारी समितियां डीलरशिप के लिए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 27 सितम्बर, 2023 तक आवेदन कर सकती है। उन्होंने बताया कि राज्य की सभी ग्राम सेवा सहकारी समितियों को बहुउद्देशीय सेवा केन्द्रों में परिवर्तित किया जा रहा है।

अब तक 5554 समितियों को ऑन बोर्ड कर दिया गया है। जिसके तहत ग्राम सेवा सहकारी समितिया लगभग 300 सेवाऐं ग्राम स्तर तक दे पाएंगी।

error: Content is protected !!