ग्राम सेवा सहकारी समितियां अब खरीफ के लिए ब्याजमुक्त अल्पकालीन फसली ऋण का वितरण नहीं कर सकेंगी
पैक्स कम्प्यूटराइजेशन प्रोजेक्ट को पूर्ण नहीं करने वाली कोऑपरेटिव सोसाइटियों पर गिरी गाज
जयपुर, 15 अप्रेल (मुखपत्र)। राजस्थान केे एक और केंद्रीय सहकारी बैंक द्वारा, पैक्स कम्प्यूटराइजेशन प्रोजेक्ट को पूर्ण नहीं करने वाली ग्राम सेवा सहकारी समितियां को ब्याजमुक्त अल्पकालीन फसली ऋण वितरण के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। इस आदेश के बाद बीकानेर संभाग के गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा बैंक से सम्बंधित 139 समितियां तब तक अपने सदस्यों को वर्ष 2025-26 के खरीफ सीजन के लिए अल्पकालीन फसली ऋण का वितरण नहीं कर पायेंगी, जब तक कि वे पैक्स कम्प्यूटरीकरण परियोजना के समस्त चरणों को पूर्ण कर, गो-लाइव नहीं हो जाती।
बैंक के प्रबंध निदेशक संजय गर्ग की ओर से, कार्यालय रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, जयपुर और राजस्थान स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लि., जयपुर के निर्देशों की पालना में 15 अप्रेल 2025 को इस आशय का आदेश जारी किया गया। इन ग्राम सेवा सहकारी समितियां का चयन, पैक्स कम्प्यूटरीकरण परियोजना के प्रथम चरण में किया गया था। इन समितियों को डीटीसी डेटा, प्रीमाइग्रेशन तथा ईआरपी वाउचर फीडिंग का कार्य पूर्ण करने के उपरांत 31 मार्च 2025 तक गो-लाइव किया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
जब तक, इन 139 समितियां द्वारा उपरोक्त चरणों को पूर्ण कर, सोसाइटी को गो-लाइव नहीं किया जाता, तब तक वे अपने सदस्यों को फसली ऋण का वितरण नहीं कर पायेंगी। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि उपरोक्त समितियों को फसली ऋण वितरण हेतु प्रतिबंधित किये जाने से वित्तदाता बैंक, ग्राम सेवा सहकारी समितियां और इनके सदस्यों को होने वाली समस्त हानि के लिए सोसाइटी ही उत्तरदायी होगी।
पहला चरण ही अधूरा
आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि बैंक की लालगढ़ जाटान, घड़साना, रावला, गोलबाजार, जैतसर, केसरीसिंहपुर, नेतेवाला, रायसिंहनगर और रिडमलसर आदि शाखाओं की कई ग्राम सेवा सहकारी समितियां अभी पैक्स कम्प्यूटराइजेशन प्रोजेक्ट का पहला चरण (डीटीसी डेटा फीडिंग) ही पूरा नहीं कर पाई हैं। अन्य अनेक समितियां, प्रिमाइग्रेशन और ईआरपी वाउचर फीडिंग पर अटकी हुई हैं।
बाड़मेर पहले कर चुका प्रतिबंधित
उल्लेखनीय है कि बाड़मेर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड द्वारा 11 अप्रेल 2025 को एक आदेश जारी कर, पैक्स कम्प्यूटराइजेशन प्रोजेक्ट के तहत गो-लाइव नहीं होने वाली 210 ग्राम सेवा सहकारी समितियों को अल्पकालीन फसली ऋण के लिए प्रतिबंधित कर चुका है।
गंगानगर की प्रतिबंधित सोसाइटीज की सूची
शाखा अनूपगढ़ : 15 एलएम, 22 ए, 24 एपीडी, 3 एनडी, 9ए, 9 एलएमबी और 4 एलएम।
शाखा बींझबायला : बींझबायला, घमूड़वाली और 11 ईईए।
शाखा चूनावढ़ : 8 एलएल, ततारसर, उदयपुर खुशाल और जोधेवाला।
शाखा गजसिंहपुर : बालाराजपुरा।
शाखा घड़साना : 12 जीडी, 17 एमडी, 2 आरएम, 2 एसएम, 20 एलएम, 3 जेएम, 6 डीडी, 7 एमडी, घड़साना, रेबारी, रोजड़ी, 22 आरजेडी, मिलकेवाली, सतराना, 2 केएम और 2 एमएलडी।
शाखा गोलबाजार : 9 एच बड़ा, 9 क्यू, दौलतपुरा और साधूवाली।
शाखा जैतसर : 2 जीबीए, 13 एसडी, 3 जेएसडी, 8 जीबी, मानेवाला, 10 सरकारी और 1 एमएसडी।
शाखा केसरीसिंहपुर : 5 यू, 7 एस, आजाद, फूसेवाला, गुरुसर हरिजन, जयभारत, कर्मगढ़ जगतेवाला, मलकाना खुर्द, मोहलां और धनूर।
शाखा लालगढ़ जाटान : किसान लालगढ़, बनवाली, बुधरावाली, हाकमाबाद, मोरजंडा खारी, सरदारपुरा जीवन और रोटावाली।
शाखा नेतेवाला : गोविंदपुरा, नेतेवाला, चौधरी चेतरामवाला और गणेशगढ़।
शाखा पदमपुर : 4 जेजे, गोविंद वृहद और रत्तेवाला।
शाखा रायसिंहनगर : 11 टीके, 74 आरबी, करड़वाली, सतजंडा और बगीचा।
शाखा राजियासर : गोविंदसर, राजियासर, उदयपुर, देईदासपुरा और मालेर।
शाखा रामसिंहपुर : 68/2 जीबी एवं 7 एसजेएम।
शाखा रावला : रावला, सूजासर, 10 केएसडी, 2 डीओएल, खानूवाली, 12 केएनडी और 2 केएलडी।
शाखा रिडमलसर: जीवनदेसर, निर्वाणा, रतनपुरा, उड़सर और 83 एलएनपी।
शाखा सादुलशहर : खाटसजवार।
शाखा समेजाकोठी : सलेमपुरा, 22 पीटीडी, 15 पीटीडी, 11 एसजेएम, 5 केएसडी और 75 एनपी।
शाखा करणपुर : 13 एफएफ, 15 ओ, 16 एफएफ, बड़ोपल, खरलां, रड़ेवाला, 2 एक्स, 50 जीजी और माझीवाला।
शाखा सुखाडिय़ा सर्किल : 5 जी छोटी, 10 जैड, 11 जैड और 20 जैड।
शाखा सूरतगढ़ : ठेठार, 23 एलजीडब्ल्यू, फरीदसर, घमंडिया, गुरुसर मोडिया, किशनपुरा, संगीता और संघर।
शाखा श्रीविजयनगर : 25 जीबी, 17 जीबी, 4 बीएलडी, 46 जीबी, बिलोचिया, अर्जुनोतपुरा, चैनपुरा, डबजाल, 5 बीएलएम और भोपालपुरा।
Top Trending News
केंद्रीय सहकारी बैंक ने 210 पैक्स के फसली ऋण वितरण पर लगाई रोक
कॉमन कैडर की मांग को लेकर मण्डा के नेतृत्व में सीएम को ज्ञापन सौंपा
सीएम भजनलाल शर्मा ने समर्थन मूल्य पर सरसों खरीद का किया शुभारम्भ
सरकार ने 2 लाख से अधिक किसानों को दी राहत, फसली ऋण अदायगी की तिथि बढ़ाई
तीन दिन बाद ढह जाएगा सहकारी ऋण ढांचा, घाटे में रहेंगे सभी केंद्रीय सहकारी बैंक!
आजादी के 75 वर्ष बाद देश को मिल रही पहली कोऑपरेटिव यूनिवर्सिटी
सहकारिता विभाग में नयी नियुक्तियों में ‘मुन्नाभाईयों’ की आशंका
सहकारिता मंत्री और प्रमुख शासन सचिव स्तर से समर्थन मूल्य पर खरीद में सुधार की ठोस शुरूआत
आदिवासी क्षेत्र के सहकारी बैंक ने 2 करोड़ 29 लाख रुपये का शुद्ध लाभ कमाया
केंद्रीय सहकारी बैंक की वार्षिक आमसभा में बैंक के प्रथम संचालक मंडल के सदस्यों का सम्मान
सहकारी बैंक एवं पैक्स के माध्यम से प्रत्येक गांव में वित्तीय सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें – गावंडे
केंद्रीय सहकारी बैंकों से किकआउट किये जायेंगे सहकारिता सेवा के अनप्रोफेशनल मैनेजिंग डायरेक्टर?