युवा सहकार नेता चेतन चौधरी, राजस्थान क्रय विक्रय सहकारी समिति संघ के प्रदेश अध्यक्ष बने
जयपुर, 27 सितम्बर (मुखपत्र)। प्रदेश के युवा सहकार नेता चेतन चौधरी को अब एक और बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है। राजस्थान की क्रय विक्रय सहकारी समितियों के अध्यक्षों ने अपने संगठन की कमान चेतन चौधरी को सौंप दी है।
अजमेर जिले की किशनगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष चेतन चौधरी को सर्वसम्मति से राजस्थान क्रय विक्रय सहकारी समिति संघ का प्रदेशाध्यक्ष चुना गया। गुरुवार को राजफैड की वार्षिक साधारण सभा से ठीक पहले, क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्षों ने, अपनी मांगों एवं समस्याओं को एक मंच के माध्यम से सरकार के समक्ष रखने के लिये संघ का गठन किया। प्रदेशाध्यक्ष चुने जाने के पश्चात, उपस्थित दर्जनों अध्यक्षों ने चौधरी का माल्यार्पण कर बधाई एवं शुभकामनायें दी।
उल्लेखनीय है कि युवा सहकार नेता चेतन चौधरी, अजमेर प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक के भी अध्यक्ष हैं। वे भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक हैं। भाजपा युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रहे हैं। हाल के महीनों में वे चार बार, केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर चुके हैं।
चौधरी ने विश्वास दिलाया कि वे क्रय विक्रय सहकारी समितियों की कृषि जिंसों की समर्थन मूल्य पर खरीद का कमीशन और सहकारी सोसाइटियों को पीडीएस का काम दिलवाने के लिए शीघ्र ही अध्यक्षों को साथ लेकर खाद्य-आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा और सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक के साथ संयुक्त बैठक करेंगे।