सहकारिता

सहकारी आंदोलन को मजबूत करने के लिए संचालक मंडल की भूमिका बढ़ानी होगी : सहकारिता मंत्री

सहकारिता मंत्रालय के गठन से देश-प्रदेश में सहकारिता का महत्व काफी बढ़ गया है – गौतमकुमार दक

सहकारिता मंत्रालय के चतुर्थ स्थापना दिवस पर राइसेम में आयोजित हुआ राज्यस्तरीय कार्यक्रम

जयपुर, 6 जुलाई (मुखपत्र)। सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतमकुमार दक ने सहकारी आन्दोलन को अधिक मजबूत करने के लिए हमें सहकारी संस्थाओं, विशेषकर पैक्स स्तर तक संचालक मंडल की भूमिका बढानी होगी। वे रविवार को राजस्थान सहकारी शिक्षा एवं प्रबंध संस्थान (RICEM) में सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के चतुर्थ स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि सहकारिता के महत्व को समझते हुए उन्होंने 6 जुलाई, 2021 को सहकारिता मंत्रालय का गठन किया, जो देश में सहकारी आन्दोलन को मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक मील का पत्थर है। मंत्रालय के गठन के बाद विगत वर्षों में देश-प्रदेश में सहकारिता का महत्व काफी बढ़ा है।  मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह सहकारिता का दायरा बढ़ाकर प्रत्येक आम आदमी को इससे जोडऩा चाहते हैं। मंत्रालय द्वारा ‘सहकार से समृद्धि’ योजना के अंतर्गत 61 पहलें क्रियान्वित की जा रही हैं, जिनसे सहकारी क्षेत्र निरन्तर सशक्त हो रहा है। केंद्र सरकार की भांति राज्य सरकार की ओर से सहकारिता क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए सहायता में कोई कमी नहीं रखी जा रही है।

मंत्री ने कहा कि हमें और अधिक प्रयास करते हुए सहकारिता का दायरा बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। इसके अंतर्गत केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा नई शाखाएं खोलने के साथ ही अकृषि ऋण वितरित करने की शुरूआत की जा सकती है। विश्व की सबसे बड़ी विकेन्द्रीकृत अन्न भण्डारण योजना के तहत अधिक से अधिक गोदामों का निर्माण कर उन्हें किराये पर दिया जा सकता है। एनसीसीएफ, नैफेड और एफसीआई जैसी संस्थाएं इन गोदामों को किराये पर लेने के लिए तत्पर हैं।

सीएमओटीएस में 250 करोड़ की रिकवरी

उन्होंने सहकारी भूमि विकास बैंकों के ऋणी सदस्यों के लिए एकमुश्त समझौता योजना शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों को पुनर्जीवित करने में मदद मिल रही है। योजना को लेकर उत्साह का माहौल है और अब तक लगभग 250 करोड़ रुपये की रिकवरी की जा चुकी है।

लक्ष्य से तीन गुणा अधिक पैक्स का गठन

श्री दक ने कहा कि नवीन पैक्स के गठन के मामले में राज्य देश में दूसरे स्थान पर है। राज्य में 300 पैक्स के निर्धारित लक्ष्य के मुकाबले 850 यानि लगभग तीन गुना पैक्स का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि शेष रही सभी ग्राम पंचायतों में 2 वर्ष में नवीन पैक्स गठित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, लेकिन इसे एक वर्ष में ही पूरा करने के प्रयास किए जाएं। प्रत्येक पैक्स द्वारा न्यूनतम 5 एक्टिविटी आवश्यक रूप से संचालित की जाए।

एजीएम समय पर आवश्यक रूप से सम्पन्न हो

सहकारिता मंत्री ने कहा कि लोगों का विश्वास सहकारी संस्थाओं पर और अधिक सुदृढ़ हो, इसके लिए उनमें पारदर्शिता लाए जाने तथा खामियों को दूर किए जाने की आवश्यकता है और इस दिशा में कई महत्वपूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं। सहकारी समितियों की वार्षिक आमसभा (एजीएम) आवश्यक रूप से सम्पन्न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी माह से प्रत्येक जिले का दौरा कर पैक्स के संचालक मंडल के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित करने पर भी विचार किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों से अपनी भूमिका और जिम्मेदारी को अच्छी तरह से समझते हुए सहकारी आन्दोलन की बेहतरी के लिए पूरे मनोयोग से कार्य करने का आह्नान किया।

जयपुर. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सहकारिता मंत्री गौतमकुमार दक (बायें) और “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत राइसेम परिसर में पौधारोपण करते हुए मंत्री, रजिस्ट्रार मंजू राजपाल, राइसेम निदेशक आरएस चूंडावत और एडिशनल रजिस्ट्रार संदीप खंडेलवाल (दायें)।

रजिस्ट्रार ने किया सहकारिता के अच्छे कार्यों का गुण-गान

सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां मंजू राजपाल ने सभी को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस एवं सहकारिता मंत्रालय के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह अवसर इस बात का आंकलन करने का है कि हम किन अपेक्षाओं पर खरा उतरे और कहां पीछे रह गए। उन्होंने कहा कि राज्य में ‘सहकार से समृद्धि’ की पहलों को क्रियान्वित करने के अलावा भी कई महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। यहां किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के साथ ही मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि भी प्रदान की जा रही है।

राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत इस वर्ष अतिरिक्त2.50 लाख पात्र गोपालक परिवारों को लाभान्वित किया जाना है। एकमुश्त समझौता योजना के अंतर्गत सहकारी भूमि विकास बैंकों के अवधिपार ऋणी सदस्यों द्वारा केवल ऋण की मूल राशि चुकाने पर ब्याज की पूरी राशि माफ की जा रही है। सहकारी समितियों में पारदर्शिता के लिए पैक्स कम्प्यूटराइजेशन की दिशा में भी राज्य निरन्तर आगे बढ़ रहा है।

गैप्स को दूर कर, मजबूती से काम करें

रजिस्ट्रार ने कहा कि सभी योजनाओं की क्रियान्विति की दिशा में हम अच्छा कार्य कर रहे हैं और फील्ड से भी इसमें पूरा सहयोग मिल रहा है। लेकिन जहां गैप्स हैं, वहां और ज्यादा मजबूती से काम कर उन्हें दूर किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जो पैक्स गो-लाइव हो चुकी हैं, उनकी ई-ऑडिट आवश्यक रूप से सम्पन्न हो तथा कोई भी सहकारी समिति वार्षिक आमसभा से वंचित नहीं रहे। राइसेम के निदेशक रणजीत सिंह चूडावत ने अपने स्वागत उद्बोधन में सहकारिता को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए और अधिक मजबूती से कार्य करने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन, सहायक रजिस्ट्रार पूजा चतुर्वेदी ने किया।

मंत्री व रजिस्ट्रार ने किया पौधारोपण

कार्यक्रम उपरांत सहकारिता मंत्री एवं प्रमुख शासन सचिव सहित अन्य अधिकारियों ने राइसेम प्रांगण में हरियालो राजस्थान एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कर अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने का संदेश दिया। बड़ी संख्या में सहकारिता विभाग के अधिकारी, और जयपुर, दौसा व टोंक जिलों के सहकारजन उपस्थित रहे।

Top Trending News

‘सहकारिता का सफर : अतीत से वर्तमान तक’ प्रदर्शनी में सहकारी आंदोलन का दिग्दर्शन

केन्द्रीय सहकारी बैंकों की सेवाओं का विस्तार किया जायेगा : गौतम दक

किसानों पर बीमा प्रीमियम के नाम पर अनावश्यक वित्तीय भार नहीं डालेंगे, जीवन सुरक्षा बीमा टेंडर निरस्त करने का निर्देश – दक

करोड़ों छोटे किसानों और ग्रामीणों के कल्याण के लिए सहकारिता को पुनर्जीवित करना ही होगा – अमित शाह

राष्ट्रीय सहकारिता नीति की घोषणा जल्द, 20 साल के लिए बनेगी नीति : अमित शाह

अब 75 सदस्य होने पर भी नई पैक्स का गठन संभव

केंद्रीय सहकारी बैंकों में लोन सुपरवाइजर के पदों पर होगी सीधी भर्ती

पैक्स व्यवस्थापकों की बैंकिंग सहायक बनने की तमन्ना जल्द पूरी होगी

झीलों की नगरी में राजस्थान की पहली को-ऑप बाइक राइड सेवा की शुरूआत, मंत्री गौतमकुमार ने किया शुभारम्भ

एमएसपी पर खरीद में गड़बड़ी हुई तो ठेकेदार, विभागीय अधिकारियों और सहकारी सोसाइटी अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी – गौतमकुमार

गोदाम निर्माण के लिए सहकारी समितियां को 16 लाख रुपये अनुदान मिलेगा, स्वीकृत गोदामों की सूची जारी

सहकारी समितियों की वार्षिक आमसभा 1 से 7 अक्टूबर के मध्य अनिवार्य रूप से सम्पन्न हो – दक

कोऑपरेटिव बैंकों में सीधी भर्ती का परीक्षा परिणाम घोषित, सहकारी बैंकों को 449 नये कार्मिक मिलेंगे

 

‘उपहार’ ब्राण्ड को अधिक व्यापक और विश्वसनीय बनाया जाए – मंजू राजपाल

ऋणियों के लिए आर्थिक संजीवनी साबित हो रही है मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना

तकनीक के सही प्रयोग से ही बैकिंग क्षेत्र की प्रगति संभव : डॉ. राजीव सिवाच

धारा 55 एवं 57 के लम्बित प्रकरणों की जांच निर्धारित अवधि में पूर्ण की जाये – मंजू राजपाल

राज सहकार दुर्घटना बीमा योजना पुन: लागू, किसानों को मिलेगा 10 लाख रुपये का बीमा कवर

हाईकोर्ट ने संचालक मंडल के चुनाव में अयोग्यता सम्बंधी उपनियम को असंवैधानिक बताते हुए खारिज किया

 

 

 

error: Content is protected !!