केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 17 जुलाई को जयपुर आयेंगे, सहकार एवं रोजगार उत्सव में शामिल होंगे
सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतमकुमार दक ने की शाह के प्रस्तावित दौरे की तैयारी की समीक्षा
जयपुर, 14 जुलाई (मुखपत्र)। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 17 जुलाई 2025 को जयपुर आयेंगे। शाह की उपस्थिति में 17 जुलाई को जयपुर के दादिया ग्राम में सहकार एवं रोजगार उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतमकुमार दक ने सोमवार को अपेक्स बैंक सभागार में अमित शाह के दौरे की तैयारी की समीक्षा की।
मंत्री ने कहा कि अमित शाह का यह दौरा सहकारिता की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है और यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। दौरे को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारी समय रहते पूरी कर ली जाए। सहकारिता मंत्री ने कहा कि कार्यक्रम में प्रत्येक जिले एवं प्रत्येक सहकारी संस्था से प्रतिनिधियों की भागीदारी होनी चाहिए। सभी आगन्तुकों के नाम एवं फोन नम्बर प्रभारी अधिकारियों के पास उपलब्ध होने चाहिए। साथ ही, रूट चार्ट, आगन्तुकों की सूची एवं चेक प्वाइंट्स आदि की जानकारी भी साझा कर ली जाए।
किसी को भी असुविधा नहीं हो
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में लोग आएंगे। ऐसे में उनकी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। किसी को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और जो भी व्यक्तिकार्यक्रम में आए, वो यहां से अच्छी यादें लेकर जाए। दक ने आगन्तुकों के लिए भोजन, पेयजल एवं ठहरने आदि के समुचित बंदोबस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही, कार्यक्रम स्थल पर आगन्तुकों के लिए छाछ एव चाय की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश
सहकारिता मंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर हैल्प डेस्क एवं कंट्रोल रूम स्थापित करने, कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं लोगों को परेशानी से बचाने के लिए संकेत पट्ट लगाने सहित अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिये। दक ने कार्यक्रम स्थल पर लगाई जाने वाली प्रदर्शनी को सुसंगत, ज्ञानवर्धक एवं आकर्षक बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं आगन्तुकों को राज्य सरकार की योजनाओं से संबंधित साहित्य वितरण के भी निर्देश दिए।
खंडवार प्रभारी अधिकारी नियुक्त
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि कंट्रोल रूम की स्थापना कर खण्डवार 7 प्रभारी अधिकारियों की नियुक्तिकी गई है। बैठक में अतिरिक्त रजिस्ट्रार (प्रथम) श्रीमती शिल्पी पांडे, अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक संजय पाठक एवं अतिरिक्त रजिस्ट्रार (द्वितीय) संदीप खण्डेलवाल सहित कार्यक्रम के संबंध में गठित कमेटियों के प्रभारी अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
Top Trending News
श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए चार जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों को नाबार्ड ने किया सम्मानित
सहकारी आंदोलन को मजबूत करने के लिए संचालक मंडल की भूमिका बढ़ानी होगी : सहकारिता मंत्री
‘सहकारिता का सफर : अतीत से वर्तमान तक’ प्रदर्शनी में सहकारी आंदोलन का दिग्दर्शन
केन्द्रीय सहकारी बैंकों की सेवाओं का विस्तार किया जायेगा : गौतम दक
करोड़ों छोटे किसानों और ग्रामीणों के कल्याण के लिए सहकारिता को पुनर्जीवित करना ही होगा – अमित शाह
राष्ट्रीय सहकारिता नीति की घोषणा जल्द, 20 साल के लिए बनेगी नीति : अमित शाह
झीलों की नगरी में राजस्थान की पहली को-ऑप बाइक राइड सेवा की शुरूआत, मंत्री गौतमकुमार ने किया शुभारम्भ
सहकारी समितियों की वार्षिक आमसभा 1 से 7 अक्टूबर के मध्य अनिवार्य रूप से सम्पन्न हो – दक
‘उपहार’ ब्राण्ड को अधिक व्यापक और विश्वसनीय बनाया जाए – मंजू राजपाल
ऋणियों के लिए आर्थिक संजीवनी साबित हो रही है मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना
धारा 55 एवं 57 के लम्बित प्रकरणों की जांच निर्धारित अवधि में पूर्ण की जाये – मंजू राजपाल
राज सहकार दुर्घटना बीमा योजना पुन: लागू, किसानों को मिलेगा 10 लाख रुपये का बीमा कवर