Wednesday, October 9, 2024
Latest:
सहकारिता

सहकारी भंडार की एजीएम सम्पन्न, भंडार का संचित लाभ बढक़र 1 करोड़ 65 लाख रुपये हुआ

श्रीगंगानगर, 24 सितम्बर (मुखपत्र)। श्रीगंगानगर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार लिमिटेड की 43वीं वार्षिक आमसभा (AGM) मंगलवार को, अध्यक्ष शिवांश गुप्ता की अध्यक्षता में गंगानगर को-ऑपरेटिव इंडस्ट्रीज एस्टेट लि. स्थित राधे-राधे गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुई। एजीएम में उपाध्यक्ष शिव दयाल गुप्ता, संचालक मंंडल के सदस्य लखविंद्र सिंह, नरेश गुप्ता, अश्विनी गर्ग, सुरेंद्र खुराना, राकेश रानी गुप्ता, साविका जिंदल, ज्योति गर्ग, स्वीटी गुप्ता, वनीता बरोड़, जिला रसद अधिकारी कविता, गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक के अधिशासी अधिकारी भैंरोसिंह पालावत और प्रवर्तन निरीक्षक पूजा अग्रवाल मंचासीन रहे।

अध्यक्षीय सम्बोधन में शिवांश गुप्ता ने सदन को बताया कि भण्डार की कुल जमा हिस्सा राशि 69.16 लाख रुपये है, जिसमें से व्यक्तिगत सदस्यों की हिस्सा पूंजी 36.37 लाख रुपये है। भण्डार द्वारा कपड़ा अनुभाग, सुपर बाजार, सहकार बाजार व सहकार फूड मार्ट, मेडिकल शॉप, महिला सुपर बाजार, रसोई गैस का व्यापार किया जा रहा है। ग्रोसरी का कुल व्यवसाय 4 लाख रुपये प्रतिदिन है। भण्डार द्वारा स्वयं के ब्रांड नेम से मसाले पैकिंग कर विक्रय किये जा रहे हैं। केन्द्रीय कारागृह में एक कैंटीन का संचालन किया जा रहा है। साथ ही, सेंट्रल जेल एवं इसके अधिनस्थ उप कारागृहों में बंदियों के भोजन हेतु खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। भंडार द्वारा संचालित एलपीजी गैस एजेंसी में 9996 उपभोक्ता हैं। भंडार द्वारा एक सैंट्रल मेडिकल गोदाम व 13 मेडिकल शॉप्स का संचालन किया जा रहा है। संस्था का वर्ष 2023-24 का ऑडिट हो चुका है।

गुप्ता ने बताया कि भंडार द्वारा वर्ष 2023-24 में 34 करोड़ 40 लाख रुपये का कारोबार कर, 7 लाख 77 हजार रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया। इससे भंडार का संचित लाभ बढक़र 1 करोड़ 65 लाख 76 हजार रुपये हो गया है।

उपाध्यक्ष शिव दयाल गुप्ता ने बताया कि भंडार के प्रधान कार्यालय वाले भवन को डिस्मेंटल करके, पांच मंजिला भवन बनाया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए एनसीडीसी से 10 करोड़ रुपये का कर्ज प्राप्त करने हेतु आवेदन प्रक्रियागत है।

भंडार के नवनियुक्त महाप्रबंधक सूर्यकांत, सहायक रजिस्ट्रार ने भंडार के विभिन्न कारोबार एवं प्रगति की जानकारी देते हुए संचालक मंडल सदस्यों एवं डेलिगेट्स मेम्बर्स से भंडार की प्रगति में सहयोग की अपील की। डेलिगेट्स सदस्य अशोक भूतना और एडवोकेट बलराज पब्बी ने भंडार हित में सुझाव दिये।

इससे पूर्व आमसभा द्वारा गत आमसभा की कार्यावही की पुष्टि, वर्ष 2023-24 के अंकेक्षित लेखों का अनुमोदन, वर्ष 2023-24 के स्वीकृत बजट के विरुद्ध अधिक हुए खर्चों की पुष्टि, गत आमसभा की बैठक 12 अक्टूबर 2023 के बाद संचालक मंडल द्वारा लिये गये निर्णयों की पुष्टि, वर्ष 2023-24 के अंकेक्षित लेखों की ऑडिट रिपोर्ट के ‘अ’ भाग के आक्षेपों की अनुपालना की पुष्टि आदि प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किये गये। एजीएम में भंडार की सदस्य ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्ष और 50 से अधिक डेलिगेट्स शामिल हुए।

error: Content is protected !!