मुखपत्र

सहकारी समितियां में निर्माणाधीन बड़े गोदामों के लिए अनुदान की दूसरी और तीसरी किश्त जारी

जयपुर, 17 जून (मुखपत्र)। सहकारिता विभाग द्वारा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत सहकारी समितियां में निर्माणाधीन बड़े गोदाम के लिए दूसरी एवं तीसरी किश्त जारी कर दी गयी है। राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत इन गोदामों का निर्माण करवाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री अन्न भंडारण योजना के तहत निर्मित करवाये जा रहे 500 मीट्रिक टन की क्षमता के 30 गोदाम के लिए तीसरी किश्त जारी की गयी है। ये गोदाम चित्तौडग़ढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ एवं बारां जिलों की ग्राम सेवा सहकारी समितियां में बनाये जा रहे हैं। इन बैंकों द्वारा द्वितीय किश्त के उपयोग की अधिकृत सूचना भेजे जाने के उपरांत तृतीय किश्त जारी की गयी है।

तीसरी किश्त के रूप में 13 जून 2025 को सम्बंधित केंद्रीय सहकारी बैंकों के खाते में 2 करोड़ 70 लाख रुपये हस्तांतरित किये गये हैं। अन्न भंडारण योजना के तहत निर्मित होने वाले प्रत्येक गोदाम के लिए राज्य सरकार द्वारा 25 लाख रुपये का शत-प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है।

तीसरी किश्त वाले गोदामों की सूची

चित्तौडग़ढ़ : बड़वल ग्राम सेवा सहकारी समिति।

श्रीगंगानगर : जीवनदेसर, ढींगावाली, राजपुराबाला, 17 एमडी, 28 एएस, 20 एलएम, 8 एनएनए, गोविंदवृहत्त (तामकोट), 5 ईईए, 12 जी छोटी, खैरूवाला, तख्तहजारा और गुरुसर हरिजन ग्राम सेवा सहकारी समिति।

हनुमानगढ़ :हरदासवाली, कनवानी, मानकथेड़ी, खरलिया, सरदारगढिय़ा, 4 एनआर निहालपुर, मोधुनगर, 22 एजी, ललाना, सोनड़ी, दीपलाना और दलपतपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति।

बारां : केलवाड़ा, मिर्जापुर, सुभाषघट्टी और शाहबाद ग्राम सेवा सहकारी समिति।

उपरोक्त प्रत्येक समिति को तीसरी किश्त के रूप में 9 लाख रुपये मिलेंगे।

इन गोदामों के लिए दूसरी किश्त जारी

चित्तौडग़ढ़ : बड़ौली घाटा ग्राम सेवा सहकारी समिति।

जोधपुर : केरू ग्राम सेवा सहकारी समिति।

टोंक : पथराजकलां ग्राम सेवा सहकारी समिति।

उपरोक्त प्रत्येक समिति को द्वितीय किश्त के रूप में 8 लाख रुपये मिलेंगे।

(प्रदर्शित चित्र प्रतीकात्मक है, सोशल मीडिया से साभार)

Related news

प्रदेश की इन सहकारी समितियों में बनेंगे 250 मीट्रिक टन क्षमता के नये गोदाम, सरकार देगी अनुदान

सहकारी समितियां में जीर्ण-शीर्ण गोदामों की जगह बनेंगे नये गोदाम, सहकारिता विभाग ने दी स्वीकृति

Top Trending News

ऋणियों के लिए आर्थिक संजीवनी साबित हो रही है मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना

तीन ग्राम सेवा सहकारी समितियों के संचालक मंडल भंग

धारा 55 एवं 57 के लम्बित प्रकरणों की जांच निर्धारित अवधि में पूर्ण की जाये – मंजू राजपाल

अन्न भंडारण योजना में बन रहे बड़े गोदाम, ये सहकारी सोसाइटियों की नियमित आय का स्रोत बनेंगे – मंजू राजपाल

कर्जमाफी से कहीं बेहतर है सहकारी बैंक की मुख्यमंत्री ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना

सहकारी सोसाइटियों के लिए 500 मीट्रिक टन के नये गोदाम स्वीकृत किये जायें – मंजू राजपाल

नेशनल कोऑपरेटिव एक्शन प्लान में टांटिया ग्रुप बना भागीदार

शेष रही ग्राम पंचायतों में ग्राम सेवा सहकारी समितियां का गठन शीघ्रता से करें – मंजू राजपाल

सहकारिता सेवा के एक अधिकारी का प्रधान कार्यालय में पदस्थापन

सहकारी सोसाइटी कर्मचारियों की एकता के आगे सीसीबी का एमडी हुआ नतमस्तक, लोन सुपरवाइजर को बहाल किया और मांगे मानी

एक और सहकारी अधिकारी को किया एपीओ

केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक को किया एपीओ

सहकारी समितियों में शत-प्रतिशत अनुदानित गोदामों की बंदरबांट पर अंकुश की कवायद, न्यूनतम भूमि की अनिवार्यता लागू

सीधी भर्ती का परीक्षा परिणाम घोषित

सहकारिता मंत्री के न्यायालय में 2 जून से अवकाश

मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना : राज्य औसत से अधिक रिकवरी करने वाले पीएलडीबी की रजिस्ट्रार ने पीठ थपथपाई

राज सहकार दुर्घटना बीमा योजना पुन: लागू, किसानों को मिलेगा 10 लाख रुपये का बीमा कवर

आठ सहकारी भूमि विकास बैंकों में सचिव बदले गये

‘म्हारो खातो, म्हारो बैंक’ अभियान में बैंक खाता खुलवानेे वालों को मिलेंगी कई रियायतें और सुविधाएं

हाईकोर्ट ने संचालक मंडल के चुनाव में अयोग्यता सम्बंधी उपनियम को असंवैधानिक बताते हुए खारिज किया

पैक्स को सुदृढ़ किये बिना सहकारी ढांचा मजबूत नहीं हो सकता – अमित शाह

पैक्स को बड़े गोदामों के निर्माण के लिए तैयार करें – डॉ. भूटानी

प्रत्येक पात्र ऋणी सदस्य को मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना का लाभ मिले – गौतमकुमार दक

मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना के पोर्टल का लोकार्पण

 

 

प्रदेश की इन सहकारी समितियों में बनेंगे 250 मीट्रिक टन क्षमता के नये गोदाम, सरकार देगी अनुदान

 

 

 

error: Content is protected !!