Wednesday, October 9, 2024
Latest:
मुखपत्र

टांटिया मेडिकल कॉलेज की तीन छात्राओं के आलेख राष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित होंगे

श्रीगंगानगर, 27 सितम्बर (मुखपत्र)। टांटिया यूनिवर्सिटी परिसर स्थित डॉ. एस.एस. टांटिया एमसीएच एंड रिसर्च सेंटर की तीन छात्राओं के आलेख राष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशन के लिए चुने गए हैं। वाइस चेयरमैन डॉ. मोहित टांटिया ने इस उपलब्धि पर तीनों छात्राओं एवं स्टाफ को बधाई दी है।

डिप्टी डायरेक्टर (मेडिकल एजुकेशन) गुरभजनसिंह ने बताया कि एनएमसी और आईएपीएसएम की ओर से ‘परिवार को गोद लेने एवं उनकी देखभाल’ से सम्बंधित कार्यक्रम में आलेख प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें टांटिया मेडिकल कॉलेज के 123 स्टूडेंट्स सहित देश भर से चिकित्सा विज्ञान के 8 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इनमें शबा सुल्ताना, शेफाली कौशिक एवं सान्या चुघ के आलेख प्रकाशन के लिए चुने गए हैं। ये तीनों तृतीय वर्ष की छात्राएं हैं। राजस्थान से सर्वाधिक तीन छात्राओं का चयन केवल टांटिया मेडिकल कॉलेज से ही हुआ है। तीनों छात्राओं ने इसका श्रेय डीन डॉ. संकल्प द्विवेदी एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के सभी प्रोफेसर्स को दिया है।

कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) मोहम्मद इलियास ने बताया कि इन छात्राओं के आलेख का चयन होना बड़ी उपलब्धि है। इनके ये तीनों आलेख शीघ्र ही जर्नल में प्रकाशित किए जाएंगे।

 

error: Content is protected !!