इस केंद्रीय सहकारी बैंक को 18 दिन में मिला तीसरा प्रबंध निदेशक
जयपुर, 24 फरवरी (मुखपत्र)। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर, राज्य सहकारिता सेवा के अधिकारी नरेश शुक्ला का पदस्थापन हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड (HKSB) में प्रबंध निदेशक पद पर किया गया है। वे 15 जनवरी से आदेशों की प्रतीक्षा में थे। उनके द्वारा मंगलवार को कार्यभार संभाले जाने संभावना है। चार दिन पूर्व ही, गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक संजय गर्ग, एडिशनल रजिस्ट्रार ने, राज्य सरकार के आदेश की पालना में हनुमानगढ़ बैंक का अतिरिक्त कार्यभार संभाला था। पिछले 18 दिन में हनुमानगढ़ बैंक को नरेश शुक्ला के रूप में तीसरा प्रबंध निदेशक मिला है।
सहकारिता विभाग के संयुक्त शासन सचिव दिनेश कुमार जांगिड़ के हस्ताक्षर से, उप रजिस्ट्रार संवर्ग के अधिकारी नरेश शुक्ला को हनुमानगढ़ सीसीबी में एमडी लगाये जाने का आदेश 21 फरवरी 2025 को अपराह्न 01.42 मिनट पर जारी हुआ, लेकिन इस बैंक से सम्बंधित पहले के दो आदेशों की भांति, यह आदेश भी 24 फरवरी को सम्बंधित को डिलीवर हुआ। इससे पूर्व, बैंक के निवर्तमान एमडी सुरेश कुमार मीणा के स्थानांतरण और संजय गर्ग को अतिरिक्त कार्यभार सौंपे जाने का आदेश भी, राज्य सरकार के स्तर से जारी होने के दो से तीन दिन बाद, सम्बंधित को भेजा गया था।
जानकारी मिली है कि राज्य सरकार से आदेश जारी होने के पश्चात, उसकी एक प्रति रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां कार्यालय में भेजी जाती थी, जो अब नहीं भेजी जा रही, जिसके चलते ट्रांसफर/पोस्टिंग ऑर्डर सम्बंधित अधिकारी को समय पर नहीं मिल पा रहे।
अन्य प्रमुख सहकारिता समाचार
आगामी दो साल में कोऑपरेटिव क्लीयरिंग हाउस अस्तित्व में आ जायेगा – अमित शाह
सहकारी बैंकों और राजफैड में सीधी भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित
जिला कलेक्टर ने गबन मामले में 6 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फर्म्स को ब्लेक लिस्टेड करने की अनुशंसा की
राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक के रूप में संजय पाठक की नियुक्ति को आरबीआई की मंजूरी मिली
25 हजार करोड़ रुपये के रिकार्ड सहकारी फसली ऋण वितरण की घोषणा, 35 लाख किसान लाभान्वित होंगे
नया कोऑपरेटिव कोड – राजस्थान सहकारी सोसाइटी अधिनियम, 2025 के प्रस्तावित प्रावधान
सहकारिता विभाग के 11 अधिकारियों के विरुद्ध एसीबी जांच की अनुमति दी
सहकारी सोसाइटी के नो-ड्यूज प्रमाण पत्र के बाद ही कृषि भूमि की रजिस्ट्री और इंतकाल दर्ज हो – राजपाल
सहकारी सोसाइटी के नो-ड्यूज प्रमाण पत्र के बाद ही कृषि भूमि की रजिस्ट्री और इंतकाल दर्ज हो – राजपाल
प्रदेश का यह केंद्रीय सहकारी बैंक कई दिन से रामभरोसे, न एमडी, न ईओ, न एडिशनल ईओ
इस वरिष्ठ अधिकारी को मिला हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक के एमडी पद का अतिरिक्त कार्यभार